Covid New Sub Variant: कोरोना वायरस एक बार फिर से लोगों की डरा रहा है। त्योहारी सीजन के बीच कोविड के ओमिक्रोन वेरिएंट के नए सब वेरिएंट एक्सबीबी (XBB) ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि की WHO की चीफ साइंटिस्ट डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने इसे लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन के XBB सब वेरिएंट की वजह से कुछ देशों में कोविड संक्रमण की एक और लहर देखने को मिल रही है।
WHO की चीफ साइंटिस्ट WHO की चीफ साइंटिस्ट डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि “ओमिक्रोन के 300 से अधिक सब वेरिएंट हैं। मुझे लगता है कि अभी जो चिंता का सबब है, वह एक्सबीबी है। यह प्रतिरक्षा तंत्र (Immune System) से बचने की क्षमता रखता है, जिसका मतलब है कि एंटीबॉडी का भी इस पर असर नहीं पड़ता। इसलिए हम धीरे-धीरे एक्सबीबी के कारण कुछ देशों में संक्रमण की एक नई लहर देख सकते हैं। यह सब वेरियंट ज्यादा संक्रामक होता जा रहा है।” उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मास्क पहनना जरूरी है।
कोविड के नए सब वेरिएंट के बढ़ते केसों को देखते हुए अपोलो हॉस्पिटल में आंतरिक चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. सुरनजीत चटर्जी ने मास्क पहनने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ‘‘यह त्योहारी मौसम है और लोगों का घरों और कार्यस्थलों पर एक-दूसरे से अधिक मिलना-जुलना होगा। हालांकि, मास्क न पहनने पर जुर्माना हटा लिया गया है, फिर भी मैं यही कहूंगा कि लोग खुली और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क अवश्य पहनें।’’
आपको बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में ओमिक्रोन का BA.5 सब-वेरिएंट स्प्रेड हो रहा है। जो कि 76.2 परसेंट केसों के लिए जिम्मेदार है। जानकारी दे दें कि कोविड के केस भले ही अब तक के सबसे निचले स्तर पर हैं। लेकिन देश में पिछले 24 घंटों में 2060 नए संक्रमण के मरीज सामने आए हैं। ओमिक्रोन सब वेरिएंट के BF.7 और XBB कई देशों में फैल रहे हैं।
Also Read: केदारनाथ धाम पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, शीश झुकाकर की बाबा केदार की पूजा-अर्चना
Tejashwi Yadav: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले तेजस्वी और तेज प्रताप यादव के बीच…
Rahul Gandhi Visit: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी शनिवार को बिहार दौरे पर पहुंच…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत सभी विपक्षी…
Bad Cholesterol: हाई कोलेस्ट्रॉल कितना खतरनाक हो सकता है इसका अंदाजा आप इसी बात से…
Supaul Firing News: बिहार के सुपौल जिले में शुक्रवार को पेट्रोल पंप मैनेजर दीप नारायण…
India News (इंडिया न्यूज़),Manoj Tiwari News: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी…