India News (इंडिया न्यूज़), Mumbai Covid Update: पूरी दुनिया में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रहा है। देश में भी कोरोना के मामले बढ़े हैं। महाराष्ट्र में सोमवार (25 दिसंबर) को कोरोना संक्रमण के 28 नए मामले दर्ज हुए। इस तरह से राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 168 हो गई है।
सबसे अधिक मामले मुंबई में 77, ठाणे में 29, रायगढ़ में 17 और पुणे में 23 हैं राज्य में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 से संक्रमित 10 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें सबसे अधिक ठाणे के पांच मरीज शामिल हैं। राज्य स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी अनुसार सभी मरीजों की तबीयत बेहतर हैं और सभी ठीक हो चुके हैं।
महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। वहीं अब महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है।की पुष्टि की है। मंत्री के कार्यालय के एक कर्मचारी ने कहा कि वह नागपुर में आयोजित राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन (20 दिसंबर) संक्रमित पाए गए।उन्होंने कहा, ‘‘मंत्री 21 दिसंबर को घर गए, क्वारंटीन में रहे और चिकित्सकों द्वारा बताई गई दवा ली। अब उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं और उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये काम शुरू कर दिया है.’’
महाराष्ट्र के बीड जिले में तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और जिला स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को कोविड-19 संबंधी आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी है।
अधिकारी ने कहा कि रविवार को तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा, ‘‘हमने वायरस के जेएन.1 वैरिएंट की जांच के लिए नमूनों को पुणे में जांच के लिए भेजा है। संक्रमित लोगों में से दो बीड तालुका से जबकि एक वडवानी से है।’ उन्होंने कहा कि मरीजों की स्थिति स्थिर है और वे होम आइसोलेशन में हैं। रविवार को कोविड-19 के 50 नए मामले आए थे।
ये भी पढ़ें-
India News(इंडिया न्यूज) Delhi news: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कोई छूट देने…
India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand: उत्तराखंड में 206 सदानीरा नदियां और गदेरे सूखने के कगार पर…
India News (इंडिया न्यूज), Tejashwi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने JDU अध्यक्ष…
वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्थडे बॉय द्वारा कार के बोनट पर केक…
India News(इंडिया न्यूज) UP News: गोरखपुर से मारपीट का मामला सामने आया है। यहां जिले…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के हालात और…