इंडिया न्यूज, मुंबई:
Covid Update Maharashtra महाराष्ट्र में अब भी कोरोना की स्थिति सबसे ज्यादा खराब बनी हुई है। आज शाम तक बीते 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 के 41,434 नए केस दर्ज किए गए। इनमें अकेले मुंबई में 20,318 केस शामिल हैं। वहीं बीते 24 घंटों में राज्य में 9,671 लोग ठीक होकर घर भी लौटे, वहीं इस अवधि में राज्य में कोविड के 13 मरीजों की मौत हो गई। इनमें पांच मौतें मुंबई में हुर्इं। राज्य में सक्रिय मामले एक लाख 73 हजा से ज्यादा हैं।
ओमिक्रॉन के 133 नए मामले, कुल 1009, सीबीआई के 68 कर्मी कोरोना पॉजिटिव (Covid Update Maharashtra)
महाराष्टÑ में आज शाम तक कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 133 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में इस वैरिएंट के केसों की संख्या 1009 हो गई। सीबीआई के बांद्रा कार्यालय में काम करने वाले 68 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। धारावी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 147 नए केस सामने आए।
कल राज्य में आए थे 40925 नए केस (Covid Update Maharashtra)
प्रदेश में कल कोरोना के 40925 नए केस सामने आए थे और मरीजों की 20 मौत हो गई थी। वहीं 435 ठीक होने सहित ओमािक्रॉन के मामले 876 पहुंच गए हैं। इस बीच, प्रदेश के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल के 20 स्टाफ भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। (Covid Update Maharashtra)
Also Read : COVID-19: कोरोना महामारी से खुद को, अपनों को कैसे सुरक्षित रखें?
Connect With Us : Twitter Facebook