India News(इंडिया न्यूज),Covid Vaccine: देश में इन दिनों कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर लोगों में डर का महौल है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस को लेकर वैज्ञानिकों ने नई उपल्बधी हासिल की है। जहां कोरोना वायरस को हराने के लिए वैज्ञानिकों ने एक नया तरीका खोजा है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि अपना रूप बदलने वाले इस वायरस से बचाव केवल वैक्सीन से ही संभव हो सकता है जिसको लेकर अमेरिका और यूरोप के वैज्ञानिकों ने मिलकर एक नई ऑल-इन-वन वैक्सीन खोजी है जो ओमीक्रॉन, डेल्टा, अल्फा, गामा, एक्स समेत कोरोना के सभी रूपों से बचा सकती है।
वैज्ञानिकों की खोज
जानकारी के लिए बता दें कि वैज्ञानिकों का यह शोध सोमवार को ‘नेचर नैनोटेक्नोलॉजी’ में प्रकाशित हुआ है, जिसमें कहा गया है कि यह नई खोज प्रोएक्टिव वैक्सीनोलॉजी, वैक्सीन विकास के दृष्टिकोण पर आधारित है। अमेरिका में ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी और कैलटेक के शोधकर्ताओं ने मिलकर यह अध्ययन किया है, जिसमें कोरोना वायरस के आठ अलग-अलग रूपों पर इसके प्रभाव की भी जांच की गई।
ये भी पढ़े:- Israel Hamas War: गाजा पर इजरायल ने शुरू किया राफा ऑपरेशन, जो बिडेन ने फिर दी नेतन्याहू को चेतावनी -India News
शोधकर्ता काबयान
वहीं इस मामले में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता रोरी हिल्स ने जानकारी देते हुए कहा कि उनका अध्ययन एक ऐसी वैक्सीन बनाने पर है जो अगली कोरोना महामारी से बचाने में मदद कर सके। उदाहरण के लिए, नए टीके में कोरोना वायरस नहीं है लेकिन फिर भी यह मनुष्यों में उस वायरस के प्रति प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया उत्पन्न कर सकता है। हमें नए कोरोना वायरस की महामारी आने तक इंतजार नहीं करना चाहिए।