होम / जोशीमठ के बाद अब जम्मू के घरों में दरार, स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी जानकारी

जोशीमठ के बाद अब जम्मू के घरों में दरार, स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी जानकारी

Suman Saurabh • LAST UPDATED : February 3, 2023, 8:18 pm IST

Cracks in Jammu houses : जोशीमठ जैसी स्थिति अब जम्मू के कई इलाकों में देखी जा रही है। डोडा जिले में कई घरों में दरारें सामने आई है, जिसके बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डोडा जिले के थाथरी शहर के बस्ती इलाके के निवासी घरों में दरार के बाद अपने पड़ोसियों या रिश्तेदारों के यहां रहने चले गए। एसडीएम डोडा अतहर अमीन जरगर ने मामले पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि डोडा जिले में दिसंबर में एक घर में दरार की सूचना मिली थी। कल तक 6 इमारतों में दरारें आ गई थीं, लेकिन अब ये दरारें बढ़ने लगी हैं। यह क्षेत्र धीरे-धीरे धंस रहा है।

भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की टीम करेगी दौरा

अतहर अमीन ने आगे कहा कि बीती रात स्थिति गंभीर हो गई। आधी रात को हमें पैनिक कॉल आए। जिसमें बताया गया कि दस और घर धंस गए हैं, अबतक 21 घरों, एक मस्जिद और मदरसा को खाली करा लिया गया है। हमने इस क्षेत्र को रेड अलर्ट के अधीन रखा है। एसडीएम डोडा ने कहा है कि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण को एक रिपोर्ट भेजी गई है। वे आगे की जांच के लिए जल्द घटनास्थल का दौरा करने वाले हैं। अधिकांश निवासी आसपास के गांवों के थे। प्रभावित निवासियों को प्रदान की जाने वाली बुनियादी सुविधाओं के साथ अस्थायी घर प्रदान किया गया है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT