India News (इंडिया न्यूज़), Pakistan-Bangladesh Economy: पूरी दुनिया इस समय आर्थिक तंगी से गुजर रही है। इस बीच पाकिस्तान और बांग्लादेश की जनता पर गरीबी का खतरा मंडरा रहा है। वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान और बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था बड़े संकट में है। इसे लेकर अगर जल्द हालत नहीं सुधरे तो पाकिस्तान में लगभग एक करोड़ और बांग्लादेश में 10 लाख से अधिक लोग गरीबी रेखा के नीचे चले जाएंगे। वर्ल्ड बैंक ने अपनी रिपोर्ट में पाकिस्तान का इकोनॉमिक ग्रोथ रेट सिर्फ 1.8 फीसदी और महंगाई 26 फीसदी रहने की आशंका जताई है। वहीं, बांग्लादेश में गरीबी दर बढ़कर 5.1 फीसदी होने का अनुमान लगाया है।
पाकिस्तान में गरीबी दर बढ़ने की आशंका
बता दें कि, वर्ल्ड बैंक ने रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान के सामने कैश का बड़ा संकट खड़ा हुआ है। यह देश अपने सारे आर्थिक लक्ष्य को हासिल करने में विफल हो सकता है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से मदद मिलने के बाद भी पाकिस्तान की इकॉनमी में कोई खास सुधार आने की उम्मीद नहीं है। वहीं देश में गरीबी की दर 40 प्रतिशत के आसपास रहने की आशंका है। फिलहाल करीबन 9.8 करोड़ पाकिस्तानी नागरिक गरीबी के दलदल में फंसे हुए हैं। अब इस कुचक्र में एक करोड़ लोग और फंस सकते हैं। वर्ल्ड बैंक केअनुसार पाकिस्तान में कृषि उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है। परंतु रिपोर्ट में कहा गया है कि बहुत अधिक महंगाई और लगभग सभी सेक्टर्स में वेतन वृद्धि न के बराबर होने के चलते इससे बहुत फायदा होता नहीं दिख रहा।
बांग्लादेश में भी कमर तोड़ रही महंगाई
बता दें कि, बांग्लादेश में करीब 10 लाख लोगों के गरीबी रेखा में पहुंचने की आशंका जताई गई है। वर्ल्ड बैंक ने अपनी रिपोर्ट में इनकी दैनिक कमाई 3.65 डॉलर से कम होने का अनुमान जताया है। इनमें से लगभग 5 लाख लोग अत्यधिक गरीबी में फंस सकते हैं। वहीं बांग्लादेश में महंगाई दर 9.6 फीसदी रहने का अनुमान है। इसका दबाव झेलना जनता को बहुत भारी पड़ने वाला है।