ADVERTISEMENT
होम / देश / Hathras Satsang Stampede जैसे हालातों में फंस जाएं तो क्या करें? इन टिप्स से भगदड़ में बच सकती हैं जान

Hathras Satsang Stampede जैसे हालातों में फंस जाएं तो क्या करें? इन टिप्स से भगदड़ में बच सकती हैं जान

BY: Babli • LAST UPDATED : July 3, 2024, 12:23 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Hathras Satsang Stampede जैसे हालातों में फंस जाएं तो क्या करें? इन टिप्स से भगदड़ में बच सकती हैं जान

crowd crush prevention

India News (इंडिया न्यूज़), Crowd Crush Survival Tips: साल 2024 की पहली सुबह बेहद दुखद खबर के साथ हुई थी। इस दिन जम्मू में माता वैष्णो के मंदिर में देर रात मची भगदड़ से लगभग 12 लोगों की जान चली गई थी। जबकि कुछ लोग घायल भी हुए थे। अब हाल ही में हुए हाथरस में सदसंग में मची भगदड़ से लगभग 121 लोगों की जान चली गई है। जिसमें अभी भी 20 से ज्यादा लोगों की पेहचान नहीं हो पाई है।

  • इस तरह भीड़ में बचाएं जान
  • फॉलो करें ये खास टिप्स

दूसरी बार पिता बनने वाले हैं Arbaz Khan? आधी रात को पत्नी को लेकर पहुंचे क्लीनिक

इस तरह भीड़ में बचाएं जान

भीड़भाड़ वाली जगह पर अचानक से भीड़ के बेकाबू होने और भगदड़ मचने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में लोग यह समझ नहीं पाते कि इस समय क्या करना चाहिए। यह एक अस्मिक आपदा की स्थिति है। इसलिए इससे निपटने की तैयारी भी पहले से ही शुरू कर देना चाहिए। इस स्थिति में अपनी और अपनों की जान बचानें के लिए इन बातों का ख्याल ध्यान रखें।

Best Pakistani Films: हर भारतीयों को जरूर देखनी चाहिए पाकिस्तान की ये 10 शानदार फिल्में

अमेरिका के रिसर्च में ऐसी स्थिति में जान बचाने के कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिसमें सबसे अहम और पहली टिप है। अपनी ताकत बचा कर रखें, बेवजह इस तकत को भीड़ के खिलाफ धक्का देने में ना लगाए और ना ही किसी को धकेलने में अपनी ताकत खर्च करें।

  • चीखने चिल्लाने या शोर मचाने में अपनी ताकत बेफिजूल खर्च न करें, शांत रह कर अपने पैरों पर खड़े रहे।
  • हमेशा अपने पैरों पर बने रहे, कोशिश करें कि आप धीरे धीरे किनारे की ओर जाएं और गिरने से बचे रहे।
  • एक बॉक्सर की तरह अपने दोनों हाथों को अपने सीने के पास रखें इससे आपका दम भी नहीं घुठेगा और आपको मूवमेंट करने में आसानी होगी।
  • अपने पैरों को सटाकर खड़े होने की बजाय इन्हें फैला कर रखें। ताकि धक्का लगने पर आपका संतुलन बना रहे
  • धैर्य बनाए रखें और लंबी-लंबी सांस ले जिससे आप अपने आप को शांत कर सके।

इन टिप्स को फॉलो करके आप भीड़ में भगदड़ से अपनी जान आसानी से बचा सकते हैं।

बारबाडोस तूफान में फंसे  विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा को वीडियो कॉल कर कह दी ये बात, वीडियो वायरल 

Tags:

India newsindianewslatest india newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT