CRPF Head Constable Shoots SI एसआई की मौत, उसके बाद खुद को भी मारी गोली

इंडिया न्यूज़, हैदराबाद:

CRPF Head Constable Shoots SI:  हैदराबाद से एक बड़ी खबर निकलकर आई है यहां एक सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल ने अपने ही अधिकारी को सीआरपीएफ कैंप में गोली से उड़ा दिया है। यही नहीं अधिकारी को मारने के बाद खुद को भी गोली मार कर जीवन लीला समाप्त करनी चाही लेकिन जवान बच गया। घायल जवान को अस्पताल में दाखिल कर दिया गया है। ऐसा उसने क्यों किया फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।

अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश Officers ordered an inquiry

CRPF Head Constable Shoots SI: घटना आज सुबह की है जब मुलुगु जिले में स्थित वेंकटपुरम में सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल और एसआई के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इस कद्र बढ़ गई कि हेड कांस्टेबल ने अपने ही अधिकारी को पिस्तौल की नोक पर ले लिया। लेकिन तकरार कम नहीं हुई तैश में आकर हेड कांस्टेबल ने एसआई पर गोली चला दी। इस दौरान गोली लगते ही एसआई जमीन पर गिर गया। इसके बाद हमलावर ने खुद को गोली से मारने की कोशिश की लेकिन वह बच गया। जिसे अन्य जवानों ने अस्पताल में भर्ती करवाया दिया।

पुलिस ने किया केस दर्ज Police registered a case

CRPF Head Constable Shoots SI: घटना की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची, इस दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं मृतक के परिजनों को सीआरपीएफ की ओर से सूचित कर दिया गया है। दूसरी और पुलिस हेड कांस्टेबल की स्टेटमेंट लेने के लिए पहुंच चुकी है। लेकिन हालत ठीक न होने की वजह से अभी आरोपी जवान के बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं। पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच करने में जुटी है।

Read More :Boiler Exploded in Muzaffarpur चपेट में आए बीस लोग पांच की मौत अन्य घायल

Read More: Ludhiana Court Blast Strings Linked to Pakistan कोर्ट धमाके के लिए पाकिस्तान से मिला था फरमान, दो कुख्यात रिमांड पर

Connect With Us: Twitter Facebook