India News (इंडिया न्यूज़), CUET PG 2024 प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा आयोजित यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) पीजी 2024 के नतीजों का इंतजार खत्म होने वाला है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सीयूईटी पीजी 2024 प्रवेश परीक्षा परिणाम एनटीए द्वारा तैयार किया जा रहा है और परिणाम शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024 की आधी रात तक घोषित किए जाएंगे। देना ही पड़ा। हालांकि, अभी तक ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, कुछ सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर नतीजे जारी होने का दावा किया जा रहा है।
जो उम्मीदवार 11 मार्च से 23 मार्च और फिर 27 और 28 मार्च 2024 को एनटीए के द्वारा आयोजित हुए सीयूईटी पीजी 2024 प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट मिल जाएगा। इस परीक्षा की वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर देख सकेंगे. इसके लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर एक्टिवेट होने वाले रिजल्ट लिंक (CUET PG Result 2024 Link) पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि का विवरण भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड देख सकेंगे। अभ्यर्थी इसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लें।
Amrit Kalash Scheme: SBI ने फिर बढ़ाई अमृत कलश स्कीम की डेडलाइन, जानिए FD पर कितना मिल रहा फायदा
छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि नतीजे (CUET PG 2024 Result) घोषित होने के बाद वे डाउनलोड किए गए स्कोर कार्ड के जरिए अपना स्कोर जान सकेंगे। इस स्कोर के माध्यम से छात्र अपनी पसंद के विश्वविद्यालय में पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, प्रवेश प्रक्रिया की पूरी जानकारी के लिए छात्रों को संबंधित विश्वविद्यालय या कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi HC: दिल्ली हाई कोर्ट ने बम धमकियों से निपटने के लिए…
India News UP (इंडिया न्यूज़),Vikrant Massey Met CM Yogi: फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपनी…
हर घर के गमले में लगे इस फूल की सुबह-सुबह पिएं चाय, कुछ ही दिनों…
Maharashtra Election: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र भाजपा के विनोद तावड़े के खिलाफ नोट के बदले…
India News (इंडिया न्यूज), Jackal Attack: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में सोमवार रात एक…
India News (इंडिया न्यूज) UP Politics : यूपी में होने जा रहें चुनाव में एनडीए…