India News (इंडिया न्यूज़),Cyclone Biparjoy, गुजरात: गुजरात पर चक्रवात ‘बिपरजोय’ का खतरा मडरा रहा है। गोमती घाट पर साइक्लोन के कारण समुद्र का जलस्तर बढ़ गया है। बता दें इस खतरा को मद्देनजर रखते हुए गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल संभावित चक्रवातों के खिलाफ राज्य के तटीय जिलों की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर का दौरा किया। संभावित प्रभावित क्षेत्र के सभी अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की गई।
#WATCH | Gandhinagar, Gujarat: CM Bhupendra Patel visits the State Emergency Operation Center to review the preparedness of coastal districts of the state against possible cyclones. A video conference was held with all the officials of the potentially affected area. pic.twitter.com/pK8yCqwu9H
— ANI (@ANI) June 11, 2023
यह अति विनाशकारी चक्रवात बिपरजॉय पोरबंदर से कुछ दूर है। गुजरात के तट पर इस तूफान का असर 11 जून यानी आज से देखा जा सकता है। राज्य में मछुआरों और तटीय इलाकों को पहले ही अलर्ट कर दिया गया है। ऐसी संभावना है कि 11 जून से 14 जून तक गुजरात के तटीय इलाकों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।
गुजरात में चक्रवाती तूफान के आने से पहले वलसाड के समुद्र तट पर ऊंची लहरें देखी गई हैं। चक्रवाती बिपरजॉय की चेतावनी के बाद वलसाड प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर तीथल बीच को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें – Shakti Yojana: आज से कर्नाटक में महिलाओं के लिए बस में फ्री सेवा की शुरूआत, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने किया उद्घाटन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.