संबंधित खबरें
‘किस हद तक गिरोगे कुमार विश्वास’ सोनाक्षी सिन्हा पर भद्दा कमेंट करके बुरा फंसे ‘युगकवि’! सुप्रिया श्रीनेत ने लताड़ा
PM Modi ने 71 हजार युवाओं को बांटें Appointment Letters, जानें, किन सरकारी विभागों में हुई बंपर भर्ती ?
18 साल की उम्र में उठा ली AK-47… जाने कैसे मिली यूपी पुलिस को तीनों आतंकियों की खबर, क्या थे ऑपरेशन के मुख्य पॉइंट्स?
चैन की नींद सो रहे थे मासूम और…रात के अंधेरे में मौत ने कर दिया तांडव, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
अतुल सुभाष जैसा मामला आया सामने, पत्नी और ससुराल वालो से परेशान था शख्स, हाईकोर्ट ने मामले को बताया पति के साथ 'क्रूरता'
पहले सीएम पद फिर विभाग और अब…महायुति में नहीं थम रही खींचतान, जाने अब किसको लेकर आमने-सामने खड़े हुए सहयोगी
India News (इंडिया न्यूज़),Cyclone Biparjoy: CPRO पश्चिम रेलवे के द्रारा दी जानकारी के अनुसार चक्रवात बिपरजोय के मद्देनजर 69 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। बता दें ये कदम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर उठाया गया है। रद्द किए गए ट्रेनों में से 33 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है, जबकि 27 ट्रेनों को शॉर्ट-ऑरजिनेट किया गया है। बता दें कवाती तूफान बिपरजॉय का खतरा बढ़ता जा रहा है। अरब सागर में उठा शक्तिशाली चक्रवात बिपरजॉय भारत की तरफ बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में इसने और विकराल रूप अख्तियार कर लिया है। 14-15 जून तक ये गुजरात के तट से टकराएगा।भारत में होने वाले इसके असर को लेकर सरकार तमाम ऐतीयात बरत रही है।
अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय लगातार खतरनाक होता जा रहा है। यह 15 जून की शाम को गुजरात के कच्छ से टकराएगा लेकिन इससे पहले ही गुजरात के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी है। आईएमडी के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र का कहना है कि इस तुफान का असर द्वारका में भी देखने को मिलेगा। उनका कहना हैै कि देवभूमि द्वारका में भारी बारिश की आशंका है कच्छ, पोरबंदर, राजकोट, मोरबी और जूनागढ़ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की उम्मीद है।
बता दें चक्रवात बिपरजॉय 6 जून 2023 को अरब सागर में उठा था। जानकारी के अनुसार शुरुआती 6 दिनों तक ये तुफान कराची की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन इसने अपना रास्ता बदल लिया और अब गुजरात की तरफ बढ़ रहा है। फिलहाल इसके बढ़ने की रफ्तार 8 किमी/घंटा है। 12 जून की दोपहर 12 बजे तक ये गुजरात के पोरबंदर से 320 किमी दूर था। मौसम विभाग का अनुमान है कि 14-15 जून को बिपरजॉय के गुजरात के तटीय इलाकों से टकराने की आशंका है। इस दौरान 150 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 16 जून को ये चक्रवात धीमा पड़कर बेअसर हो जाएगा।
ये भी पढ़ें – Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर अलर्ट जारी, देवभूमि द्वारका के साथ इन जिलों में भारी बारिश की आशंका
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.