संबंधित खबरें
‘इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार…’, BJP के इस मुस्लिम नेता ने PM Modi को पत्र लिखकर कर दी बड़ी मांग
जिस अस्त्र को भारत लाने में लग गए पूरे 350 साल, क्या है उस 'बाघ नख' में वो खासियत जिससे शिवाजी महाराज ने उतरा था खूंखार मुस्लिम शासक को एक ही बार में मौत के घाट?
Atul Subhash Case: ‘आप जांच क्यों नहीं करवाना चाहतीं?’ हाईकोर्ट ने निकिता सिंघानियां को लगाई लताड़, दे डाली ये सजा
11 साल से जेल में बंद आसाराम को क्यों मिल गई जमानत? इस 'संगीन गुनाह' में हुई थी उम्र कैद
सीमा हैदर ने हलाला पर किया शॉकिंग खुलासा, पाकिस्तानियों की घिनौनी करतूतों पर तोड़ी चुप्पी…अंदर तक धधक गए मुसलमान
बच्चों की कसम खाने वाले Arvind Kejriwal कैसे Rahul Gandhi के चंगुल में फंसे? खुद खोल डाली पोल, जानें क्या था कांग्रेस का खेला
India News (इंडिया न्यूज), Cyclone Fengal: चक्रवाती तूफान फेंगल का असर भारत के तटीय क्षेत्रों में दिखने लगा है। जिसके वजह से भारी बारिश और तूफान देखने को मिल रहा है। आईएमडी के अनुसार, चक्रवाती तूफान फेंगल 30 नवंबर की शाम को 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा के साथ पुडुचेरी के करीब कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी के तटों को पार करेगा। वहीं तूफान को देखते हुए चेन्नई एयरपोर्ट के एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि आज शाम 7 बजे तक अपना परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया है, क्योंकि चक्रवात फेंगल के आने की आशंका से पहले भारी बारिश और तेज हवाएं तेज हो गई हैं। साथ ही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तूफान को लेकर राहत तैयारियों का जायजा लिया।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि चक्रवात फेंगल के तट पर पहुंचने के बाद राज्य सरकार स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है। स्टालिन ने कहा कि मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो-तीन दिनों तक लगातार बारिश होगी। तमिलनाडु सरकार लगातार निगरानी कर रही है और एहतियाती कदम उठा रही है। उन्होंने पुष्टि की कि राहत शिविर स्थापित किए गए हैं और लोगों को ठहराया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अन्य जिलों पर भी लगातार नजर रखी जा रही है। अभी तक कोई घटना नहीं हुई है। इसके अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को चक्रवात फेंगल के तट पर पहुंचने के मद्देनजर राज्य सरकार की व्यवस्थाओं और एहतियाती उपायों की समीक्षा की। उन्होंने तैयारियों की जांच के लिए चेन्नई में आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष का भी दौरा किया।
#WATCH | Tamil Nadu: Gusty winds and violent sea conditions witnessed at Cuddalore
As per IMD, #CycloneFengal to cross north Tamil Nadu-Puducherry coasts between Karaikal and Mahabalipuram close to Puducherry as a cyclonic storm with a wind speed of 70-80 kmph gusting to 90… pic.twitter.com/f4VwsA4DGv
— ANI (@ANI) November 30, 2024
चेंगलपेट जिला उप कलेक्टर ने कहा कि लगातार बारिश के कारण, हमने कई एहतियाती कदम उठाए हैं। जिसमें कमज़ोर और हाशिए पर पड़े समुदायों को निकालना और उन्हें सुरक्षित और आश्रय वाले स्थान पर ले जाना शामिल है। कल, इरुला समुदाय से संबंधित अनुसूचित जनजाति के लगभग 65 लोगों को यहां एक सुरक्षित आश्रय में ले जाया गया। उन्होंने आगे कहा कि हमने उन्हें भोजन उपलब्ध कराया है। हम उनके स्वास्थ्य की भी निगरानी कर रहे हैं। साथ ही जरुरी की सभी महत्वपूर्ण दवाएँ यहाँ रखी गई हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.