क्या है दक्षिण भारत में हालात?
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
चक्रवात मेंथा का असर दक्षिण भारत के कई राज्यों पर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 27 से 30 अक्टूबर के बीच आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. संभावित खतरे को देखते हुए भारतीय सेना और आपदा प्रबंधन दलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. तटीय इलाकों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है, जबकि कई जिलों में स्कूल और कॉलेजों को अस्थायी रूप से बंद किया जा सकता है.
उत्तर भारत में भी बदलेगा मौसम का रुख
हालांकि चक्रवात का केंद्र दक्षिण भारत रहेगा, लेकिन इसका असर उत्तर भारत तक पहुंचने की संभावना है. दिल्ली-NCR में अगले तीन दिनों तक मौसम में हल्का बदलाव रहेगा. 27 और 28 अक्टूबर को शाम या रात में हल्की बूंदाबांदी और हवा में नमी बढ़ने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में 27 अक्टूबर से लेकर अगले चार दिनों तक बारिश का पीला अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार तक पहुंचेगा असर
बंगाल की खाड़ी से उठे मोंथा चक्रवात का प्रभाव बिहार तक दिखाई देगा. मौसम विभाग के अनुसार, 29 से 31 अक्टूबर के बीच राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ जिलों विशेषकर भागलपुर, पटना, गया और मुजफ्फरपुर में तेज हवा और गरज के साथ वर्षा की संभावना जताई गई है.
पहाड़ी राज्यों में बढ़ेगी ठंड
उधर, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय हो रहा है. 27 अक्टूबर से यहां हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जिससे रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. पहली बर्फबारी के साथ ही इन इलाकों में ठंड का असर बढ़ने की उम्मीद है.