India News(इंडिया न्यूज),Cyclone Remal: चक्रवाक रेमल को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए एक बड़ी जानकारी साझा की है जिसमें भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों के बीच चक्रवात रेमल के पहुंचने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पूरी प्रक्रिया पूरी होने में लगभग चार घंटे लगेंगे।
हवाओं की तीव्रता
चक्रवाती हवाओं की तीव्रता 110 से 120 किमी प्रति घंटे के बीच बताई गई है, जो 135 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं। इसके साथ ही आईएमडी ने कहा कि रात 8.30 बजे समुद्र तट से लगभग 30 किमी दूर अपने केंद्र के साथ रेमल की भूस्खलन प्रक्रिया लगभग चार घंटे तक जारी रहेगी।
मौसम विभाग का बयान
वहीं इस मामले में मौसम विभाग ने कहा कि “गंभीर चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ की भूस्खलन प्रक्रिया पड़ोसी देश में मोंगला के दक्षिण-पश्चिम के करीब सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के निकटवर्ती तटों पर शुरू हुई।