संबंधित खबरें
अटल बिहारी वाजपेयी का लोहा मानते थे पंडित नेहरू, धुर विरोधी को घोषित कर दिया था प्रधानमंत्री, दिल जीत लेगी उस दौर की राजनीति
अंतरिक्ष में ISRO की ऐतिहासिक छलांग, मुंह ताकेंगे अमेरिका, चीन और रूस, PAK की छाती पर भी लोटेगा सांप
मैं अविवाहित पर कुंआरा नहीं हूं…, कौन थी वो खूबसूरत आंखों वाली लड़की जिसके प्यार में दिवाने थे वाजपेयी, जानें कैसे हुआ एक महान प्रेम कहानी का अंत
कितना कमाती थी Atul Subhash की पत्नी? होश उड़ा देंगी निकिता सिंघानिया की काली करतूतें, केस में आया नया मोड़
'बटेंगे तो कटेंगे' हुआ पुराना…कुंभ में आया हिंदुत्व का नया नारा, चारों तरफ लग रहे झमाझम पोस्टर
'मस्जिदें तुड़वाओ, दरिया में बहाओ कुरान शरीफ…नमाज कबूल नहीं', इस मौलाना ने मुसलमानों को दिया शॉकिंग संदेश
अभिषेक शर्मा, मुंबई:
Dadasaheb Phalke Icon Award Film 2021 : दादा साहब फालके जिसने फिल्म की शुरूआत की उनकी पहचान सिर्फ एक अवार्ड तक सीमित ना रहे इसके लिए कल्याणजी जाना नामक एक युवा ने ऐसा बीड़ा उठाया है जिसे पूरा होने पर देशवासी सालों साल तक याद करते रहेंगे। इस युवा ने मुंबई के बांद्रा इलाके में दादासाहेब फालके का भव्य पुतला लगाने का प्लान कर डाला है जो जल्द ही साकार होने वाला है।
दादासाहेब फालके का शुरू किया हुआ कारवां काफी आगे निकल चुका है फिल्मी दुनिया की बदौलत कुछ शख्सियतों ने अपना बड़ा नाम और पैसा कमा लिया है लेकिन उनके नाम पर देश के किसी भी हिस्से में कही भी एक ना तो पुतला है ना कुछ। लेकिन कल्याणजी जाना नामक युवा ने ना सिर्फ दादासाहेब फालके के नाम से अवार्ड की शुरूआत की बल्कि फालके जी के बारे में और लोग जान पाए फिल्मी दुनिया में जहा कहीं भी कुछ हो तो सबसे पहले लोग दादासाहेब को ही याद करें इस तरह की मुहिम की शुरूआत के डाली है।
सबसे पहले दादासाहेब का पुतला मुंबई के बांद्रा इलाके में महबूब स्टूडीओ के सामने लगने जा रहा है उसके बाद सभी सीनेमाघरों में फिल्म शुरू होने के पहले दादासाहेब फालके का फोटो और उनके बारे में बारे जरूर लोगों को बतायी जाए। इस काम के लिए फिल्म फेडरेशन यानी एफडबल्यूआईसीई भी कल्याणजी जाना के काम में मदद कर रहे हैं।
इस साल 24 नवंबर को मुंबई के पांच सितारा होटल में कल्याणजी जाना दादासाहेब फालके आइकॉन अवार्ड फिल्म 2021 करने जा रहे हैं। इस अवार्ड फंक्शन में तमाम फिल्मी सितारे, सरकार में शामिल मंत्री, उद्योगपति, डॉक्टर, मीडिया के लोग शामिल होने जा रहे हैं। सभी को उनके अलग अलग क्षेत्र में काम को लेकर अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। इतना ही नहीं इसी दिन देश के सभी राज्यों के पारंपरिक वेश भूषा और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा फैशन शो का भी आयोजन किया जा रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.