India News ( इंडिया न्यूज़ ) Dangerous Snake: दुनिया में एक से बढ़कर एक खतरनाक सांप देखने को मिलते है। लेकिन अब बाजार में एक ऐसा सांप पाया गया है जिसके बारे में सुनकर आप खुद हैरान हो जाएंगे। बता दें ये सांप दिखने में हरे रंग का है, अगर ये सांप घास में घुस जाए तो आप इसे ढूंढ ही नहीं पाएंग। इसे पहचानना काफी मुश्किल है। बेहद पतला और हरे रंग का होने के कारण यह घास की पत्तियों में बड़ी आसानी से गुम हो जाता है। यही वजह है कि इसे आसानी से देख पाना बड़ा मुश्किल होता है।
इस सांप की ऐसी है बनावट
इनके शरीर की बनावट ऐसी होती है कि ये आसानी से घास में घुस जाएं तो किसी को पता भी नहीं चलेगा। इसके बाद ये सांप काफी पतले होता हैं। बता दें पेड़ों पर और पत्तियों के बीच रहने के कारण इनका रंग हरा होता है।
ये भी पढ़ें –
World Polio Day: आज है वर्ल्ड पोलियो डे, जानें कैसे हुई शुरूआत और क्या है इतिहास
Israel Hamas War: पश्चिम देशों के खिलाफ फिलिस्तीन का फूटा गुस्सा, जानें क्या होगा आगला कदम
Vladimir Putin Health:व्लादिमीर पुतिन को आया हार्ट अटैक? क्रेमलिन का आया बड़ा बयान
Kangana Ranaut: तेजस की रिलीज से पहले कंगना की हुई इस शख्सियत से मुलाकात, शेयर की तस्वीर