India News (इंडिया न्यूज),Mumbai:मुंबई के नागपाड़ा में आज रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। पानी की टंकी साफ करने के लिए अंदर गए 5 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। टैंक के अंदर सफाई कर रहे मजदूरों को जब बेचैनी होने लगी तो उन्हें फायर ब्रिगेड की मदद से बाहर निकाला गया और तुरंत मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

टंकी साफ कर रहे थे 5 मजदूर

मामला मुंबई के नागपाड़ा का है जहां एक निर्माणाधीन इमारत की पानी की टंकी साफ करते समय 5 मजदूरों की हालत बिगड़ गई। दम घुटने की वजह से उन्हें बेचैनी होने लगी और अचानक उनकी हालत बिगड़ गई। सभी मजदूरों को जेजे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बेहोश मजदूरों की जांच की और फिर उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद मचा हड़कंप

शुरुआती जानकारी में पता चला है कि ये सभी पांच मजदूर ठेका मजदूर थे। राज्य की राजधानी मुंबई में हुई इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है। इन मजदूरों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि शुरुआती उम्मीद जताई जा रही है कि टैंक साफ करते समय दम घुटने की वजह से इन मजदूरों की मौत हुई होगी। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मुंबई के नागपाड़ा इलाके में निर्माणाधीन इमारत में पानी की टंकी की सफाई करते समय दम घुटने से 5 मजदूरों की मौत हो गई।

सिर्फ एक रोटी पर गुजारा कर कोटा की प्रेरणा सिंह ने रचा इतिहास, पहली कोशिश में NEET में लाई ऐसी रैंक की उड़ गए सभी के होश

सीएम के आदेश के बाद भी नहीं हुई रिसोर्स पर्सन की बहाली, एक बार फिर शिक्षा मंत्री से मिला हुकटा प्रतिनिधिमंडल..मंत्री बोले-हम किसी को भी बेरोजगार नहीं होने देंगे

परम सुंदरी ने IIFA में काटा बवाल, अपने नाम कर लिया बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड, मेल कैटेगरी में किसने मारी बाजी?