India News (इंडिया न्यूज), Morocco Earthquake: इस वक्त मोरक्को (Morocco) पर प्रकृति अपना कहर बरपा रही है। बीते शुक्रवार यानि 8 सितंबर देर शाम भयंकर भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,000 से भी ज्यादा हो गया है। अल जज़ीरा के एक रिपोर्ट पर नजर डालें तो मोरक्को में 6.8 तीव्रता के साथ आए भूकंप ने हाहाकार मचा दिया। इस प्राकृतिक आपदा में 2,012 से अधिक लोगों ने अपनी जान गवां दी। वहीं घायलों की संख्या 2,059 है।
इस आपदा के कारण मोरक्को में तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। बता दें कि वहां लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है।
सबसे अधिक तबाही यहां
बता दें कि भूकंप का केंद्र था मोरक्को के हाई एटलस पर्वत। जिसके कारण इसके आस पास के शहर मराकेश में कई ऐतिहासिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। सबसे ज्यादा हताहत अल-हौज़ और तरौदंत प्रांतों के दक्षिण में पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोग हुए हैं। इस भूकंप के कारण कई इमारतें धराशायी हो गईं। अल जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक तुर्किए आपदा और आपातकालीन प्रबंधन विभाग (AFAD) के अनुसार उसने मोरक्को से इमरजेंसी कॉल मिलने की स्थिति में मेडिकल, राहत, खोज और बचाव एजेंसियों के दो सौ पैंसठ सदस्यों को अलर्ट पर रखा गया है।
पीएम मोदी ने जताया दुख
मोरक्को में हुए इस भीषण तबाही पर हमारे देश के प्रधानमंत्री ने अपनी संवेदना व्यक्ति की है। प्रधानमंत्री मोदी ने भूकंप में जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त करते हुए एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर किया।
यह भी पढ़ें:-
- जल्द होगी 6G नेटवर्क की एंट्री, भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी
- जी20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन,महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे देश – विदेश के ये बड़े नेता