होम / देश / मस्जिदों के बीच कितने मंदिर और…? संभल के बाद शिव की नगरी में मिला प्राचीन हिंदू मंदिर, बंद दरवाजे के पीछे से निकले कई रहस्य

मस्जिदों के बीच कितने मंदिर और…? संभल के बाद शिव की नगरी में मिला प्राचीन हिंदू मंदिर, बंद दरवाजे के पीछे से निकले कई रहस्य

BY: Deepak • LAST UPDATED : December 17, 2024, 12:22 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

मस्जिदों के बीच कितने मंदिर और…? संभल के बाद शिव की नगरी में मिला प्राचीन हिंदू मंदिर, बंद दरवाजे के पीछे से निकले कई रहस्य

Mandir found in Varanasi: संभल के बाद काशी में मिल हिंदू मंदिर

India News (इंडिया न्यूज),Varanasi Mandir: यूपी के संभल में सैकड़ों साल पुराने मंदिर के खुलने के बाद इसमें पूजा-अर्चना भी शुरू हो गई है। संभल के बाद अब धार्मिक नगरी काशी में भी एक ऐसा मंदिर सामने आया है, जिसे खोलने की मांग तेज हो गई है। यह मंदिर शहर के मुस्लिम बहुल इलाके मदनपुरा में स्थित है। बताया जा रहा है कि बंद पड़ा यह मंदिर सैकड़ों साल पुराना है और पिछले कई दशकों से यहां पूजा-अर्चना बंद है। सोमवार रात सनातन रक्षक दल के कई सदस्यों ने इसे खोलने की मांग की तो इस मंदिर की तस्वीर भी सामने आई।

कितना पुराना है मंदिर

अब सोशल मीडिया पर इसे खोलने और इसमें पूजा-अर्चना शुरू करने को लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां की जा रही हैं। सनातन रक्षक दल के अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि इस मंदिर को खुलवाने के लिए उन्होंने वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के आला अधिकारियों से संपर्क किया था। सैकड़ों साल पुराने मंदिर के बंद होने की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने इलाके के लोगों से काफी पूछताछ की। बताया जा रहा है कि बंद पड़े इस मंदिर में मलबा भी भरा हुआ है और भगवान की मूर्ति भी इसी में छिपी हुई है। आपको बता दें कि पूछताछ में पुलिस को यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मंदिर कब से बंद है।

हमीदिया अस्पताल के आउटसोर्स कर्मचारी दूसरी बार फिर हड़ताल पर, अस्पताल की व्यवस्थाओं पर असर

लोगों से बातचीत के बाद लिया जाएगा फैसला

वहीं, इस मामले में सनातन रक्षक दल के अध्यक्ष अजय शर्मा का दावा है कि यह प्राचीन मंदिर भगवान शिव का हो सकता है, जो काफी समय से बंद है। फिलहाल पुलिस इलाके के स्थानीय बुजुर्गों और जानकारों से मंदिर के बारे में जानकारी जुटा रही है।वहीं, इस मामले में डीसीपी काशी जोन गौरव बंसल ने बताया कि इस मंदिर को खोलने के लिए स्थानीय लोगों से बातचीत चल रही है। मौजूदा हालात में ऐसा लग रहा है कि मंदिर सार्वजनिक स्थान पर है और बंद है। ऐसे में स्थानीय लोगों से बातचीत कर मंदिर को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल इसमें विवाद जैसी कोई स्थिति नहीं है।

600 ब्राह्मणों की चीखें, भयंकर श्राप, भारत के इस कोने में छुपा है वो रहस्य, जहां खत्म हो जाती है वैज्ञानिकों की समझ

Tags:

Mandir in Varanasi like Sambhal

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT