ADVERTISEMENT
होम / देश / '20 जून को विश्व गद्दार दिवस करो घोषित', संजय राउत ने संयुक्त राष्ट्र को चिट्ठी लिख की ये मांग, जानें क्यों?

'20 जून को विश्व गद्दार दिवस करो घोषित', संजय राउत ने संयुक्त राष्ट्र को चिट्ठी लिख की ये मांग, जानें क्यों?

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : June 20, 2023, 12:48 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

'20 जून को विश्व गद्दार दिवस करो घोषित', संजय राउत ने संयुक्त राष्ट्र को चिट्ठी लिख की ये मांग, जानें क्यों?

Sanjay Raut

Sanjay Raut Letter To UN, नई दिल्ली: महाराष्ट्र की सियासत बीते काफी वक्त से बेहद ही गरमाई हुई है।  उद्धव बालासाहब ठाकरे की शिवसेना और शिंदे गुट की शिवसेना-बीजेपी लगातार के बीच जुबानी जंग जारी है। उद्धव गुटे के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने संयुक्त राष्ट्र (UN) को एक चिट्ठी लिख अजीब मांग की है। अपने पत्र में उन्होंने कहा, 20 जून को ‘विश्व गद्दार दिवस’ के रूप में मान्यता दे दी जाए।

संजय राउत ने पत्र में क्या लिखा-

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि जिस तरह 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है। ठीक वैसे ही 20 जून को ‘विश्व गद्दार दिवस’ मनाया चाहिए। उन्होंने अपने पत्र में लिखा, “मैं 20 जून को विश्व गद्दार दिवस मनाने की अपील के साथ ये चिट्ठी लिख रहा हूं। मेरा पार्टी शिवसेना (यूबीटी) का नेतृत्व उद्धव ठाकरे करते हैं और वो महाराष्ट्र के सीएम रह चुके हैं।”

“शिंदे के नेतृत्व वाले 40 विधायकों ने पीठ पर छुरा भोंका”

संजय राउत ने अपने पत्र में आगे लिखा, “20 जून 2022 को बीजेपी के बहकावे में आकर एकनाथ शिंदे हमारे 40 विधायकों को लेकर पार्टी छोड़कर चले गए थे। तब हर किसी को 50-50 करोड़ रुपये मिले थे। बीजेपी ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास आघाड़ी की सरकार को गिराने के लिए अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल किया। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले 40 विधायकों ने हमारी पीठ पर छुरा भोंका। उनके साथ 10 निर्दलीय विधायक भी थे।”

शिवसेना के स्थापना दिवस पर हुए कई कार्यक्रम

बता दें कि इससे पहले 19 जून को शिवसेना ने अपना 57वां स्थापना दिवस मनाया। सीएम एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट ने स्थापना दिवस के मौके पर अलग-अलग जगहों पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। शिवसेना के दो गुट में बंटने के बाद पार्टी का नाम और निशान ‘तीर-धनुष’ शिंदे गुट को मिला था। वहीं ठाकरे गुट का नाम शिवसेना (UBT) रखा गया था।

Also Read: अमेरिकी दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा, जानें इस यात्रा से जुड़े कुछ फैक्ट

Tags:

BJPIndia newsSanjay rautShivsenaUN

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT