ADVERTISEMENT
होम / देश / J&K: 'दुख की घड़ी में…', जवानों की शहादत पर रक्षा मंत्री ने जताया दुख

J&K: 'दुख की घड़ी में…', जवानों की शहादत पर रक्षा मंत्री ने जताया दुख

BY: Ankita Pandey • LAST UPDATED : August 11, 2024, 7:10 pm IST
ADVERTISEMENT
J&K: 'दुख की घड़ी में…', जवानों की शहादत पर रक्षा मंत्री ने जताया दुख

Rajnath Singh NDA meeting

India News (इंडिया न्यूज), Rajnath Singh: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों के चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान में दो जवान शहीद हो गए और चार घायल हो गए। शनिवार को आतंकवादियों के एक समूह ने वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर गोलीबारी की। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को भारतीय सेना के जवानों की शहादत पर गहरा दुख जताया। इससे पहले भारतीय सेना ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त किए है।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया पोस्ट

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट में कहा, “कोकरनाग, अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर) में आतंकवाद विरोधी अभियान में हमारे बहादुर और निडर भारतीय सेना के जवानों की शहादत पर गहरा दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। इस दुख की घड़ी में राष्ट्र उनके साथ मजबूती से खड़ा है।”

सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि अनंतनाग जिले के अहलान गगर-मांडू इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई है। जवाब में सेना के जवान अपने काम में लगे हुए हैं। एक अधिकारी के मुताबिक आतंकियों की ओर से की गई गोलीबारी में दो अन्य नागरिक भी घायल हुए हैं। यह मुठभेड़ सुरक्षा बलों द्वारा आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान शुरू हुई। सेना के अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में सेना के छह जवान और दो नागरिक भी घायल हो गए हैं।

सेबी प्रमुख बुच ने Hindenburg के आरोपों का किया खंडन, कही यह बात

घाटी में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी

गडोल के जंगलों में दो और आतंकियों के छिपे होने की खबर है। घाटी में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। अनंतनाग में कल से ही मुठभेड़ चल रही है। अनंतनाग के बाद किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है और दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। इलाके में सेना, अर्धसैनिक बलों और पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है।

पंजाब में दूसरे राज्य के लोगो को किराए पर क्यों नहीं दे रहे हैं घर, वजह जान सब हैरान

Tags:

anantnag encounterIndian ArmyJ&K newsJammu Kashmirrajnath singh

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT