Delhi Acid Attack Case: राजधानी दिल्ली के द्वारका मोड़ पर 17 वर्षीय छात्रा पर हुए एसिड अटैक मामले में ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को दिल्ली पुलिस ने नोटिस जारी किया है। कंपनी से पुलिस ने कई सवाल किए हैं। आज शुक्रवार तक कंपनी को सभी सवालों के जवाब देने हैं। बता दें कि आरोपियों से हुई पूछताछ में पुलिस को ये पता चला कि वारदात में इस्तेमाल किया गया तेजाब ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से खरीदा गया था।
पुलिस ने जारी किया फ्लिपकार्ट को नेटिस
जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामले में ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को नेटिस जारी किया। कंपनी से उन्होंने आरोपियों के तेजाब खरीदने को लेकर सारी जानकारी मांगी है। जैसे कि आरोपियों ने कैसे एसिड ऑर्डर दिया था। साथ ही इसका पैमेंट कैसे किया था। इसके साथ ही कंपनी से पुलिस ने यह सवाल किया है कि तेजाब की बोतल उन्होंने कहां से मंगवाई है। उस दुकान के बारे में भी पुलिस ने जानकारी मांगी है।
फ्लिपकार्ट से पूछताछ करेगी पुलिस
इसके अलावा पुलिस ने कंपनी से ये बात जानने की भी कोशिश की है कि अपने पोर्टल पर क्या वह तेजाब बेच सकते हैं या नहीं। पुलिस ये जानना चाहती है कि ऐसे सामान बेचने के लिए ग्राहकों की पहचान और उसका मकसद क्या है, इसकी जानकारी ली जाती है तो क्या फ्लिपकार्ट ने इन सभी नियमों का पालन किया है या फिर नहीं।
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
बता दें कि मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा है कि मामले की तफ्तीश के दौरान इस बात की भी जांच होगी कि दुकानदार के पास तेजाब बेचने का लाइसेंस है या फिर नहीं। इस मामले को लेकर फ्लिपकार्ट की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
जानकारी दे दें कि मोहन गार्डन इलाके में बुधवार, 14 दिसंबर की सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली छात्रा के ऊपर दो बाइक सवार नकाबपोशों ने तेजाब फेंक दिया था। जिसके बाद पीड़िता को सफदरगंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Also Read: Acid Attack Case: स्वाति मालीवाल ने जताई मामले में नाराजगी, कहा- ‘सब्जियों जितना आसान है एसिड खरीदना’
Also Read: स्कूली छात्रा पर Acid Attack! गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती, लड़की के पहचान का था आरोपी