India News(इंडिया न्यूज), Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली की हवा में इन दिनों जहर घूला हुआ है। यहां लोगों का सांस लेना दूभर है, क्योंकि हर जगह सिर्फ धुआं ही धुआं है। हालात ये है कि सूर्य की रोशनी भी इस धूएं के कारण जमीन पर नहीं पड़ रही। वायू प्रदूषण के चलते लोगों के गले में खराश, आंखों में जलन, सिर दर्द जैसी समस्याएं आ रही हैं। राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा AQI इस वक्त आनंद विवाह का है। जहां AQI 564 दर्ज किया गया। वहीं दिल्ली का एवरेज AQI 347 रहा।
बता दें कि इससे पहले 29 अक्टूबर को AQI 325, 28 अक्टूबर को 304 और 22 अक्टूबर को 313 रहा था। ऐसे में देखा जाए तो ये सीजन का सबसे प्रदूषित दिन रहा। वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक प्रदूषण बेहद खराब ही बना रहेगा। इसके बाद अगले 6 दिन तक इसका स्तर खराब से बेहद खराब ही रह सकता है।
Delhi-NCR में AQI
- बहादुरगढ़- 362
- भिवानी- 330
- ग्रेटर नोएडा- 336
- जींद- 416
- नोएडा- 303
- नॉर्थ कैंपस- 408
- रोहिणी- 418
- वजीरपुर- 419
- मुंडका- 422
- गुरुग्राम- 203
प्रदूषण पर क्या बोले दिल्ली वाले
दिल्ली के प्रदूषण पर एनआरआई निवासी ओम प्रकाश ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि हम ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं और कुछ महीनों के लिए यहां आए हैं। हम प्रदूषण के स्तर से डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कहती रहती है कि हम करेंगे।” प्रदूषण कम करें, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया.”
ये भी पढ़े
- China News: चीन कोHoneytrap: राजस्थान का युवक बना हनी ट्रेप का शिकार, भेजता था खुफिया जानकारी
- सता रहा इस बात का डर, महिलाओं से कर डाली ये अपील