India News (इंडिया न्यूज), Delhi Air Pollution: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर धुआं-धुआं है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। दिल्ली के कई इलाकों का AQI बेहद खतरनाक लेवल पर है। लोगों को सीने और आंखों में जलन की भी शिकायत हो रही है। हवा दिन- प्रतिदिन जहरीली होती जा रही है। हालात को देखते हुए ही ग्रेप के तीसरे चरण लागू होने के बाद दिल्ली नगर निगम अब और ज्य़ादा सख्त हो गई है। निगम की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
निगम ने दो दिन में धूल वाले प्रदूषण नियंत्रण में उल्लंघन को लेकर 50 चालान काट कर 25 हजार रुपये वसूले हैें। वहीं अवैध रूप से मलबे की डंपिंग पर 8.9 लाख रुपये वसूले इसके लिए 40 चालान काटे हैं। निगम की मानें तो एनजीटी के कई नियमों के उल्लंघन के सिलसिले में कुल 519 चालान काटे हैं ये आंकड़ा बीते एक माह का है।
खबर एजेंसी की मानें तो 1 करोड़ 14 लाख रुपये की राशि का जुर्माना बनता है। दो श्रेणियों में टीमों का गठन हुआ है। यह टीम दिन और रात में निरीक्षण कर उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई में लगी हुई है।
निगम की कार्रवाई तेज
- अलग- अलग जगहों पर अवैध रूप से मलबा डालने को लेकर 114 टीमें दिन में काम कर रहीं।
- 101 टीमें रात में तैनात हैं।
- कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 178 टीम दिन में कार्य कर रही वहीं 124 टीम रात में ।
- एमसीडी ने निर्माण और विध्वंस संयंत्रों, सैनिटरी लैंडफिल और अपशिष्ट से ऊर्जा संयंत्रों में 20 एंटी-स्मॉग गन भी स्थापित की हैं।
- चिन्हित ऊंची इमारतों पर 15 एंटी-स्मॉग गन लगाई गई हैं।
- व्यस्त सड़कों पर और धूल से होने वाले प्रदूषण के मद्देनजर प्रमुख सड़कों पर 225 वाटर स्प्रिंकलर और 30 मोबाइल एंटी स्माग गन का उपयोग किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-
- भारत के कई हिस्सें में भूकंप के झटके, इतनी थी तीव्रता
- नियमों के उल्लंघन पर आरबीआई ने दिखाई बैंकों पर सख्ती, पीएनबी और फेडरल बैंक समेत कई फर्म पर लगाया जुर्माना
- वायु प्रदूषण से क्या पड़ सकता है आपको दिल का दौरा? जानें जवाब..