India News (इंडिया न्यूज), Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर ऑड-ईवन लागू होने जा रहा है। बढ़ते प्रदूषण के बाद दिल्ली सरकार ने 13-20 नवंबर तक इसे लागू करने का फैसला किया है। जिसका मतलब है, दिवाली के अगले दिन से दिल्ली में ऑड-ईवन लागू हो जाएगा। ऑड नंबर यानी जिस गाड़ी के नंबर प्लेट का आखिरी अंक 1,3,5,7 और 9 हो और ईवन नंबर यानी नंबर प्लेट का आखिरी अंक 0,2,4,6,और 8 होगा। हालांकि ऑड-ईवन के दायरे से टू व्हीलर को बाहर रखा गया है।

प्रदूषण का क़हर…सांसों में घुल रहा ज़हर !

अब सवाल ये है कि, क्या ऑड-ईवन प्रदूषण रोकने के लिए काफी है। जब दिवाली के आस-पास हर साल बुरा हाल होता है। तो इसका विलेन कौन है। ये जानने के लिए इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आंकड़े हमारे, फैसला आपके में एक सर्वे कराया है। सर्वे में लोगों से 4 सवाल पूछे गए। सवालों और उनके जवाबों को आप यहां तस्वीरों में देख सकते हैं।

  • सवाल- Delhi Air Pollution का क़सूरवार आप किसे मानते हैं?
  • जवाब-

  • सवाल- दिल्ली में ऑड-ईवन फ़ॉर्मूला लागू किया जा रहा है आपकी राय?
  • जवाब-

  • सवाल- क्या मौजूदा प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में हेल्थ इमरजेंसी का एलान कर देना चाहिए?
  • जवाब-

  • सवाल- क्या प्रदूषण को लेकर निजी कंपनियों और सरकारी दफ़्तरों में वर्क फ़्रॉर्म होम शुरु कर देना चाहिए?
  • जवाब-

आंकड़े हमारे, फैसला आपके में हम आपसे जुड़े हर मुद्दे को आंकड़ों के जरिए रखने की कोशिश करते हैं।आप भी कोई राय देना चाहते हैं तो रोजाना रात 9 बजे इंडिया न्यूज़ पर आंकड़े हमारे, फैसला आपका देखिए और अपनी राय हमें ई-मेल arushi.sri136@gmail.com पर भेजिए।

Also Read:-