Delhi Airport: विंग्स इंडिया 2026 अवॉर्ड्स में दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL – GMR) ने प्रतिष्ठित ‘बेस्ट एयरपोर्ट ऑफ द ईयर’ कैटेगरी में टॉप स्थान हासिल करके अपनी उत्कृष्टता साबित की है. दिल्ली एयरपोर्ट को अपनी ऑपरेशनल दक्षता और सस्टेनेबल डेवलपमेंट के प्रति प्रतिबद्धता के लिए ‘बेस्ट सस्टेनेबिलिटी चैंपियन’ के रूप में भी सम्मानित किया गया. ये अवॉर्ड भारत में हवाई यात्रा के बढ़ते स्तर और इसके एयरपोर्ट्स पर उपलब्ध विश्व स्तरीय सुविधाओं की पुष्टि करते हैं.
एयरलाइंस कैटेगरी में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ‘बेस्ट एयरलाइन-डोमेस्टिक कैटेगरी’ का अवॉर्ड जीता, जो उसकी बेहतर सेवा गुणवत्ता को दिखाता है.
क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के लिए किसे मिला सर्वश्रेष्ठ का पुरस्कार?
इसके अलावा, घोरावाट एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड को क्षेत्रीय कनेक्टिविटी (RCS) को मजबूत करने में योगदान के लिए सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय एयरलाइन का अवॉर्ड मिला. एविएशन सर्विस प्रोवाइडर्स में, इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड को उसकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पहचाना गया, जबकि GMR एयरो टेक्निक ने मेंटेनेंस और रिपेयर (MRO) सेक्टर में अपनी पहचान बनाई. इन अवॉर्ड्स में पैसेंजर क्षमता के आधार पर एयरपोर्ट्स को भी सम्मानित किया गया.
तमिलनाडु में SIR की चुनौती वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती, SIR प्रक्रिया के लिए SC ने दिए पारदर्शिता के निर्देश
पुणे को किस कैटेगिरी में मिला सर्वश्रेष्ठ का पुरस्कार?
10 मिलियन से कम पैसेंजर संभालने वाले एयरपोर्ट्स की कैटेगरी में पुणे एयरपोर्ट को सर्वश्रेष्ठ चुना गया, जबकि 5 से 10 मिलियन पैसेंजर वाली कैटेगरी में लखनऊ एयरपोर्ट ने जीत हासिल की. वीर सावरकर एयरपोर्ट (पोर्ट ब्लेयर) को 5 मिलियन से कम पैसेंजर वाली कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट घोषित किया गया. यह दर्शाता है कि पूरे भारत के छोटे शहरों में हवाई यात्रा की सुविधाएं और गुणवत्ता तेजी से बेहतर हो रही है.
राज्यों की कैटेगरी में किसे मिला पहला स्थान?
इसके अलावा, राज्यों की कैटेगरी में तेलंगाना ने ‘एविएशन इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य’ का खिताब जीतकर अपनी रणनीतिक बढ़त साबित की. उत्तराखंड दूसरे स्थान पर रहा, उसके बाद गुजरात तीसरे स्थान पर रहा. कर्नाटक और महाराष्ट्र को एविएशन सेक्टर में उनके समग्र योगदान के लिए ‘एविएशन में स्टेट चैंपियन’ का अवॉर्ड दिया गया. ये अवॉर्ड साफ दिखाते हैं कि दक्षिण और पश्चिम भारत के राज्य देश में नए एविएशन हब के रूप में उभर रहे हैं.