India News, (इंडिया न्यूज), Delhi AQI: दिल्ली -NCR की वायु गुणवत्ता फिर से खराब हो गई है। तीन जनवरी को हालात में बहुत ज्यादा सुधार दर्ज किए गए थे। वहीं आज 10 जनवरी को फिर से दिल्ली की हवा खराब होने लगी है। दिवाली के बाद से ही हालत बिगड़ी हुई थी। अब तो दिल्ली ठंड की दोहरी मार के साथ वायु प्रदूषण का दंश झेलने को मजबूर है। दिसंबर 2023 के शुरुआत में दिल्ली की हवा में थोड़ी बहुत सुधार दर्ज की गई थी। लेकिन राजधानी का प्रदूषण फिर से बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया।
दिवाली के बाद से ही प्रदूषण ने नाक में दम कर रखा है। जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को फटकार भी लगाई थी। लेकिन हालात ज्यों के त्यों बने हुए थे। माह के शुरुआत में हुई बारिश ने लोगों को जहरीली हवा से राहत दिलाई थी, लेकिन उसके बाद हालात पहले की तरह ही हो गए। आज 8 जनवरी से दिल्ली को इस परेशानी से थोड़ी राहत मिली है।
दिल्ली में 11 जनवरी तक कोहरा और शीतलहर जारी का रहने की संभावना जताई है। नौ और 10 दिसंबर को भी बूंदाबांदी होने हो सकती है। आने वाले अगले पांच दिनों तक शीतलहर, भीषण ठंड से राहत मिलने की संभावना दिल्ली एनसीआर में बहुत कम नजर आ रही है।
(Delhi AQI)
Also Read:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.