India News (इंडिया न्यूज), Delhi AQI Update : दिवाली के बाद दिल्ली की हालत खराब है। बात करें आज की तो राजधानी में सुबह से ही मध्यम स्तर के कोहरे और स्मॉग छाए हुए हैं। हवा के दिशा में हुए बदलाव दिन चढ़ने के साथ प्रदूषण के स्तर में आंशिक सुधार दर्ज किया गया है। इसके बाद भी दिल्ली का दिल प्रदूषण में सांस ले रहा है। हवा की गुणवत्ता अभी भी गंभीर श्रेणी में बरकरार है। आज 18 नवंबर शनिवार को सुबह तक दिल्ली एनसीआर में अधिकतम 500 तो न्यूनतम 350 एक्यूआई दर्ज हुआ है। लेकिन सवाल ये है कि इसके लिए सबसे ज्यादा कौन जिम्मेदार हैं। ये रिपोर्ट पढ़िए।
450 से ऊपर AQI
लगातार नौवें दिन भी दिल्ली का एयर इंडेक्स 450 से अधिक बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की मानें तो ‘अभी हवा दक्षिण पूर्व की तरफ से चल रही है। ऐसे में प्रदूषण के स्तर में थोड़ा और सुधार होने की उम्मीद है। लेकिन इसके बावजूद अगले छह दिन तक दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रहेगी।’ रिपोर्ट के अनुसार प्रदूषण से ज्यादा राहत मिलने की संभावना नहीं है। सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 405 रहा है।
वाहनों से 43% वायु प्रदूषण
सीपीसीबी से मिले रिपोर्ट के अनुसार एनसीआर में 43% वायू प्रदूषण यहां चलने वाले वाहनों से होता है। वहीं दिल्ली सरकार और आइआइटी कानपुर द्वारा संचालित आर-आसमान पोर्टल की मानें तो दिल्ली के प्रदूषण को बढ़ाने में जिम्मेदार हैं;
- वाहनों की हिस्सेदारी 43 प्रतिशत,
- पराली, लकड़ी व पत्तियों जैसे बायोमास जलाने से भागीदारी 22 प्रतिशत
- सेकेंडरी एरोसोल की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत,
- कोल व फ्लाई ऐश की हिस्सेदारी चार प्रतिशत,
- कूड़ा जलने से निकलने वाले धुएं की हिस्सेदारी प्रतिशत और अन्य स्रोतों की हिस्सेदारी पांच प्रतिशत दर्ज की गई है।
NCR का AQI
- दिल्ली- 405
- फरीदाबाद-390
- गाजियाबाद-335
- ग्रेटर नोएडा- 348
- गुरुग्राम- 358
- नोएडा- 334
दिल्ली में अधिक प्रदूषित इलाकों का AQI
- द्वारकी सेक्टर आठ में 467
- नेहरू नगर में 463
- मुंडका में 459
- पंजाबी बाग- में 450
- आरके पुरम में 444
- वजीरपुर में 443
- बवाना में 436
- एनएसआइटी द्वारका में 435
- ओखला फेज दो में 432
- न्यू मोती बाग में 432
- नजफगढ़ में 425
11 इलाकों का AQIबेहद खराब
- आया नगर में 387
- डीटीयू में 383
- पूसा में 380
- अशोक विहार में 372
- अलीपुर में 371
- शादीपुर में369
- लोधी रोड में 367
- विवेक विहार में 356
- नरेला में 382
- बुराड़ी में 340
- इहबास में 303
यह भी पढ़ें:-