Delhi Ashram Case: राम रहीम और आसाराम के बाद एक और ऐसा बाबा सुर्ख़ियों में आ गया है, जिसने कांड करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में स्थित एक प्रसिद्ध आश्रम के संचालक स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर 17 छात्राओं से गंदी हरकत करने का आरोप लगा है. छात्राओं की शिकायत के आधार पर वसंत कुंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं जांच करने के बाद खुलासा हुआ कि आरोपी दूतावास के पंजीकरण नंबर वाली एक महंगी वोल्वो कार चला रहा था. पुलिस ने कार जब्त कर ली है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. संचालक का अंतिम ज्ञात स्थान आगरा बताया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि मठ ने उसकी हरकतों के बारे में पता चलने पर उसे आश्रम से निकाल दिया था.
जानिए पूरा मामला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दक्षिण भारत के एक प्रमुख मठ का एक आश्रम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में मौजूद है. बताया जा रहा है कि इस कांडी बाबा को इसका निदेशक नियुक्त किया गया था. आश्रम में प्रबंधन पाठ्यक्रम संचालित होते हैं, जिनमें से प्रत्येक में 35 से ज़्यादा छात्राएं हैं. पुलिस अधिकारियों ने इस बात की भी जानकारी दी कि छात्राओं ने अपनी शिकायत में बताया है कि आश्रम के कुछ वार्डन ने उन्हें आरोपी से मिलवाया था. सभी छात्राओं के बयान अदालत में एक न्यायाधीश के समक्ष दर्ज किए गए हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद आरोपी फरार हो गया.
महंगी कार पर लगा रखा था एंबेसी का नंबर
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ने अपनी महंगी वोल्वो पर यूएन का नंबर लगा रहा था. उसने कार पर 39 यूएन 1 लिखा हुआ था. पुलिस ने इस बारे में जब यूएन से रिपोर्ट मांगी तो पता चला कि उसे कोई नंबर नहीं दिया गया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उसने खुद ही नंबर लिखा था. छात्राओं की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. दक्षिण भारत के प्रमुख मठ ने उसे आश्रम से निकाल दिया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं.