संबंधित खबरें
हिंदू लड़कियों का रेप, जबरन धर्मांतरण कर दी कलमा पढ़ने की ट्रेनिंग, लेकिन यहां भी नहीं रुकी हैवानियत…
विजयवाड़ा दौरे पर निकले ‘Jagan Anna' संग बच्ची ने किया ऐसा कि देख पिघल उठेगा आपका दिल, थमने का नाम नहीं ले रही वायरल वीडियो
इस तारीख को पीएम मोदी भर देंगे किसानों बैंक अकाउंट, लेकिन इन किसानों को नहीं मिलेगा एक भी पैसा
महाकुंभ में नहाने वालों के स्वास्थ्य पर हुआ ऐसा हाल, सामने आई रिपोर्ट ने उड़ाए हर एक के होश, मिला ये खतरनाक बैक्टीरिया
दिल्ली हार के बाद बदला सिनारियो, ले लिया केजरीवाल ने बदला, मोदी-शाह के गढ़ में चली जोरदार 'झाड़ू'
'मृत्यु कुंभ'….Mamata Banerjee ने कुंभ ये क्या कह दिया? इससे पहले भी इन नेताओं की फिसली जुबान
Delhi Assembly Election : ‘पंजाब सरकार’ लिखी कार में मिला कैश और शराब की बोतलें
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election : दिल्ली में विधानसभा चुनावों को देखते हुए पुलिस काफी ज्यादा सतर्क है। हर गाड़ी की तलाशी ली जा रही है। अब इसी कड़ी में एक कार से भारी मात्रा में कैश और शराब की बोतलें मिली हैं। हैरानी की बात ये है कि जिस कार से ये सब मिला है उस पर ‘पंजाब सरकार’ लिखा हुआ था। इस खबर के बाहर आते ही पूरी राजधानी में सनसनी मच गई। यहीं नहीं पुलिस का कहना है कि गाड़ी में आम आदमी पार्टी के पर्चे भी मिले हैं। गाड़ी और इसमें मिला कैश-शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
खबरों के मुताबिक दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध गाड़ी, जिस पर पंजाब की नंबर प्लेट और ‘पंजाब सरकार’ लिखा हुआ है, कॉपरनिकस मार्ग स्थित पंजाब भवन के पास खड़ी है। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें से लाखों रुपये नकद, कई शराब की बोतलें और आम आदमी पार्टी के पर्चे बरामद हुए। इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई थाना तिलक मार्ग में की जा रही है।
गुजरात से लेकर असम तक…, महाकुंभ में हुए भगदड़ में कहां-कहां के श्रद्धालुओं ने गंवाई जान?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार से जो बोतलें बरामद हुई हैं, उन पर भी स्टीकर पंजाब के लगे हैं। यानी ये शराब पंजाब से दिल्ली में लाई गई है। गाड़ी से 8 लाख कैश बरामद हुआ है। जबकि नियम के मुताबिक आचार सहिता में 50 हजार से ज़्यादा कैश लेकर नहीं चल सकते हैं।
कार से शराब और कैश के मिलने के बाद बीजेपी ने आप पर निशाना साधा है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप को घेरते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, “कल बरामद 2069 बोतलें या आज पटेल नगर से पकड़ी गई पंजाब में ही निर्मित शराब की 40 पेटी शराब बोतले हों, एक ही इशारा करती हैं कि पंजाब एवं दिल्ली सरकार की मिलीभगत से चुनाव के लिए “आप” का बंदोबस्त हो रहा है। मुख्य चुनाव अधिकारी दिल्ली की सीमाओं पर सतर्कता बढ़ायें और दिल्ली पुलिस एवं आबकारी विभाग को सख्त कार्रवाई का निर्देश दें।”
पंजाब सरकार की गाड़ी नई दिल्ली इलाक़े में इतनी शराब और इतना कैश लेकर कहाँ घूम रही है?
ये गाड़ी जहां पकड़ी गई है, वो तो अरविंद केजरीवाल जी का चुनाव क्षेत्र है। https://t.co/PyLw5NK8EU
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 29, 2025
वहीं पहले आप में रह चुकी स्वाति मालीवाल ने भी आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा, “पंजाब सरकार की गाड़ी नई दिल्ली इलाक़े में इतनी शराब और इतना कैश लेकर कहां घूम रही है? ये गाड़ी जहां पकड़ी गई है, वो तो अरविंद केजरीवाल जी का चुनाव क्षेत्र है।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.