होम / Delhi Bhaogal Jewellery Shop: 25 करोड़ की ज्वेलरी चोरी कांड में दो आरोपी गिरफ्तार, लगभग सारे गहने हुए रिकवर

Delhi Bhaogal Jewellery Shop: 25 करोड़ की ज्वेलरी चोरी कांड में दो आरोपी गिरफ्तार, लगभग सारे गहने हुए रिकवर

Shanu kumari • LAST UPDATED : September 29, 2023, 3:34 pm IST

India News ( इंडिया न्यूज़), Delhi Bhaogal Jewellery Shop: दिल्ली के भोगल इलाके में ज्वेलरी के दुकान से चोरी के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। बता दें इस घटना में चोरों ने दुकान से लगभग 25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी की चोरी की थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा लगातार उन चारों की तालाशी के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा था। आज (शुक्रवार) को पुलिस को इस मामले में सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की पुलिस टीम ने दुर्ग से इस चोरी में संलिप्त दो लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमें एक का नाम लोकेश तो वहीं दूसरे का नाम शिवा बताया जा रहा है। पकड़े गए चोरों से पुलिस की विशेष टीम लगातार पूछताछ कर रही है।

  • आरोपियों के पास से 18 किलो से अधिक सोना जब्त
  • छत्तीसगढ़ के दुर्ग से आरोपी गिरफ्तार 

दुकान की छत काटकर किया चोरी

बिलासपुर एसपी संतोष सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से 12.50 लाख रुपये नकद और 18 किलो से अधिक सोना और हीरे को जब्त किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि चोरी हुए गहने लगभग रिकवरकर लिए गए हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आपको बता दें कि इस घटना में चोरों ने ज्वेलरी दुकान के दीवार को तोड़कर लगभग 25 करोड़ रुपये के गहने चुरा लिए थें। इस पूरे घटना को अंजाम देने के लिए चोरो ने ज्वेलरी दुकान के छत को काटा था। इस पूरे घटना का पता तब चला जब दुकान मालिक ने अगले दिन सुबह में दुकान को खोला था। इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस का कहना था कि यह घटना दिल्ली में हाल के समय में हुई सबसे बड़ी चोरी घटनाओं में से एक है।

चार दिनों में चोर को पकड़ा

मिली जानकारी के मुताबिक ज्वेलरी दुकान 24 सितंबर को रात 8 बजे बंद हुआ था। जिसके बाद दुकान 26 सितंबर के सुबह लगभग साढ़े दस में खुला। जिसके बाद दुकान के हालत को देख कर दुकान के मालिक के होश उड़ गए। जिसके बाद आनन-फानन में दुकान मालिक ने दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। दुकान मालिक के मुताबिक दुकान से 30 किलोग्राम सोने के आभूषण और पांच लाख रुपये नकद चोरी की गई थी।

Also Read:

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.