Al Falah University Delhi Red Fort Blast: दिल्ली धमाकों के बाद लागातर जांच जारी है. रेड फोर्ट के पास ब्लास्ट के बाद हर तरफ फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी की चर्चा हो रही है. अब अल-फलाह यूनिवर्सिटी के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है. जांच एजेंसी ने मंगलवार को दिल्ली के ओखला और जामिया नगर इलाकों समेत 25 जगहों पर छापेमारी की. ईडी सुबह 5 बजे से अल-फलाह यूनिवर्सिटी, उसके ट्रस्टियों और उससे जुड़े व्यक्तियों और संस्थाओं के परिसरों की तलाशी ले रही है. संस्था पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप है. ईडी फंडिंग की जांच कर रही है.
जारी किए थे दो समन
अल-फलाह यूनिवर्सिटी व्हाइट टेरर मॉड्यूल की जांच के केंद्र में है. इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने इस जांच और जालसाजी व धोखाधड़ी के दो मामलों के सिलसिले में अल-फलाह यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष को दो समन जारी किए थे. यह समन तब जारी किया गया जब एजेंसियों ने पाया कि यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष जावेद अहमद सिद्दीकी का बयान संस्थान के कामकाज और उससे जुड़े व्यक्तियों की गतिविधियों से जुड़ी कई विसंगतियों को स्पष्ट करने के लिए महत्वपूर्ण था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिद्दीकी को समन पिछले हफ़्ते लाल किले के पास हुए विस्फोट की व्यापक जांच का हिस्सा है. विस्फोट के कई संदिग्धों के विश्वविद्यालय से जुड़े होने की आशंका है, जिससे जांचकर्ताओं को संस्थागत रिकॉर्ड, वित्तीय लेन-देन और प्रशासनिक मंजूरियों की जांच करनी पड़ रही है.
चल सकता है बुलडोज़र
मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, अल-फ़लाह विश्वविद्यालय का मामला भी तूल पकड़ता जा रहा है. जांच एजेंसियों को विश्वविद्यालय के विस्तार में नियमों के व्यापक उल्लंघन का संदेह है. इसी वजह से प्रशासन ने विश्वविद्यालय पर अपनी पकड़ मज़बूत की है.
सूत्रों के अनुसार, प्रशासन ने हाल ही में विश्वविद्यालय का दौरा किया और पाया कि कई निर्माण बिना मंज़ूरी के या नियमों का उल्लंघन करके किए गए थे. अब एजेंसियाँ विश्वविद्यालय के धन, वित्तीय लेन-देन और आतंकवादी गतिविधियों से किसी भी संभावित संबंध की जाँच कर रही हैं.
दिल्ली पुलिस पहले ही विश्वविद्यालय के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज कर चुकी है. सभी की निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं. माना जा रहा है कि विश्वविद्यालय के अवैध निर्माण को जल्द ही बुलडोज़र से ढहा दिया जा सकता है.