Live
Search
Home > देश > दिल्ली के दो CRPF स्कूलों और चार जिला अदालतों में बम ब्लास्ट की धमकी, बाहर निकाले गए सारे वकील, मचा हड़कंप

दिल्ली के दो CRPF स्कूलों और चार जिला अदालतों में बम ब्लास्ट की धमकी, बाहर निकाले गए सारे वकील, मचा हड़कंप

Delhi BombThreat: दिल्ली के दो CRPF स्कूलों और  चार जिला अदालतों में बम ब्लास्ट करने की धमकी दी गई है. द्वारका, पटियाला हाउस, रोहिणी और साकेत कोर्ट को मेल के ज़रिए धमकी दी गई है. बम स्क्वॉड मौके पर पहुंच गया है.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2025-11-18 12:50:06

Delhi Bomb Threat: दिल्ली के दो CRPF स्कूलों और  चार जिला अदालतों में बम ब्लास्ट करने की धमकी दी गई है. द्वारका, पटियाला हाउस, रोहिणी और साकेत कोर्ट को मेल के ज़रिए धमकी दी गई है.बम की धमकी मिलने के बाद साकेत कोर्ट परिसर को तुरंत खाली करा लिया गया. सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. किसी भी संभावित खतरे का पता लगाने के लिए एक बड़ी पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता और बम खोजी कुत्तों को घटनास्थल पर तैनात किया गया.



 तलाशी जारी

रोहिणी और पटियाला हाउस कोर्ट में भी तलाशी अभियान जारी है. आरोपी जसीर बिलाल उर्फ ​​दानिश की पेशी से पहले राष्ट्रीय जाँच एजेंसी पटियाला हाउस कोर्ट में तलाशी ले रही है. मंगलवार सुबह, दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले, जिससे हड़कंप मच गया. हालांकि, गहन जांच के बाद, यह पता चला कि धमकी झूठी थी और उसमें किसी भी प्रकार की धमकी नहीं थी.

यह घटना मंगलवार सुबह करीब 9 बजे तब सामने आई जब दिल्ली के प्रशांत विहार और द्वारका स्थित सीआरपीएफ स्कूलों को एक साथ ईमेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली. कॉल के तुरंत बाद, दिल्ली अग्निशमन सेवा और स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई.

धमकी के बाद, दोनों स्कूलों को तुरंत खाली करा लिया गया और गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों स्कूलों की गहन तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. प्रारंभिक जाँच के आधार पर, इसे एक अफवाह घोषित किया गया.

India VS South Africa: टीम इंडिया पर वाइटवॉश रोकने का आखिरी मौका! जानें कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?