India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Circle Rate, दिल्ली: आबादी बढ़ने के साथ-साथ रहने की जगह की किल्लत जमीनों के दाम को आसमान की ओर ले जा रही है। इसी कड़ी में नया नाम अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का जुड़ गया है। दिल्ली सरकार ने एग्रीकल्चरल लैंड यानी कृषि योग्य भूमि के लिए सर्किल रेट को बढ़ाकर अधिकतम 5 करोड़ रुपये प्रति एकड़ कर दिया है। यह रकम ऐसे सुनने में तो अधिक लगती ही है लेकिन पिछली रकम से तुलना करेंगे तो यह और भी ज्यादा हैरान करने वाली लगेगी। दिल्ली में इससे पहले प्रति एकड़ एग्रीकल्चरल लैंड का अधिकतम सर्किल रेट केवल 53 लाख रुपये था।
- 15 साल बाद बढ़ाया गया
- 843 प्रतिशता का इजाफा
- 2008 में बढ़ाया गया था
इस अंतर की गणना की जाए तो यह वृद्धि पिछली कीमत से 843 फीसदी अधिक है। इस वृद्धि को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंजूरी दे दी है। अतिंम मंजूरी के लिए इसे दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के पास भेजा जाना है। सर्किल रेट में बढ़ोतरी का आदेश राज्यपाल की मंजूरी के बाद जारी किया जाएगा।
15 साल से नहीं बदला रेट
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने अनुसार, दिल्ली में 2008 में एग्रीकल्चरल लैंड का सर्किल रेट 2008 से ही 53 लाख रुपये प्रति एकड़ है। उन्होंने कहा कि इसे 15 साल गो गए हैं। अलग-अलग एरिया में अधिकतम रेट भी अलग-अलग है। नई दिल्ली और दक्षिण दिल्ली में यह सबसे अधिक यानी 5 करोड़ रुपये प्रति एकड़ है। वहीं, उत्तरी दिल्ली और दक्षिण पश्चिम दिल्ली में 3 करोड़ रुपये प्रति एकड़ सर्किल रेट रखा गया है. सेंट्रल दिल्ली में प्रति एकड़ सर्किल रेट 2 करोड़ रुपये हो गया है।
किसानों को होगा फायदा
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के एक अधिकारी ने कहा है कि इससे किसानों को लाभ मिलेगा। दिल्ली में अब कृषि योग्य जमीन खरीदना महंगा हो जाएगा। दिल्ली में सरकारी कामों, जैसे सड़क निर्माण, भवन निर्माण, स्कूल, अस्पताल व अन्य आधारभूत ढांचों के लिए कृषि योग्य जमीन का अधिग्रहण होता रहता है। किसानों को सर्किल रेट के कारण इसका सही मुआवजा नहीं मिल पाने से अक्सर यह मामला कानूनी पचड़ों में फंस जाता है।
यह भी पढ़े-
- लोकसभा में आज से अविस्वास प्रस्ताव पर चर्चा, राहुल गांधी करेंगे शुरूआत
- उत्तराखंड के आठ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, राजधानी दून में आज बंद रहेंगे स्कूल