India News (इंडिया न्यूज), Delhi Coaching Basement Incident: दिल्ली के ओल्ट राजेंद्र नगर में बीते शनिवार को एक कोचिंग सेंटर के बाढ़ग्रस्त बेसमेंट में फंसने से सिविल सेवा की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत पर बवाल जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली अग्निशमन विभाग को शाम करीब 7 बजे राव IAS स्टडी सेंटर में जलभराव की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस ने छात्रों की मौत के मामले में आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। अब इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। जिसमें दिल्ली में राऊ के आईएएस स्टडी सर्किल के मालिक और समन्वयक का नाम शामिल है।
रविवार की सुबह तक घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में छात्र राऊ के आईएएस स्टडी सर्किल के बाहर सड़क पर बैठे हुए दिखाई दे रहे थे और नारे लगा रहे थे कि ‘हमें न्याय चाहिए।’
एक प्रदर्शनकारी आईएएस उम्मीदवार ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की आलोचना करते हुए कहा, जैसा कि एएनआई ने बताया, “एमसीडी का कहना है कि यह एक आपदा है, लेकिन मैं कहूंगा कि यह पूरी तरह से लापरवाही है। आधे घंटे की बारिश में घुटनों तक पानी भर जाता है। ‘आपदा’ कभी-कभी होती है। मेरे मकान मालिक ने मुझे बताया कि वह पिछले 10-12 दिनों से पार्षद से कह रहे थे कि नाले की सफाई होनी चाहिए।”
Delhi Coaching Basement Incident: आईएएस स्टडी सर्किल के मालिक और समन्वयक गिरफ्तार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.