संबंधित खबरें
‘जर्सी नंबर 99 की कमी खलेगी…’, अश्विन के सन्यास से चौंक गए PM Modi, कह दी ये बड़ी बात, क्रिकेट प्रशसंक भी रह गए हैरान
महाराष्ट्र फतह के बाद फिर से चुनावी तैयारी में जुटे Fadnavis, शरद पवार ने सीधे CM को कर दिया कॉल, राज्य की राजनीति में अभी नहीं थमा है तूफान
GST Council Meeting Highlights: कौड़ियों के दाम में मिलेंगी ये चीजें, निर्मला सीतारमण के इस फैसले से खुशी से उछल पड़े सभी वर्ग के लोग
हिमंत सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, असम में 24 घण्टें में 416 लोगों को किया गया गिरफ्तार, बाकी राज्यों के लिए बना रोल मॉडल
कांग्रेस के बुरे दिन बरकरार! हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद इस राज्य से आई बुरी खबर, सहयोगी ने ही दे दिया बड़ा घाव
विपक्ष के लगातार अमित शाह पर किए जा रहे हमलों का बीजेपी ने निकाला तोड़, पार्टी जल्द शुरू करेगी ये काम, कांग्रेस और सपा की उड़ने वाली है नींद
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Coaching Basement Incident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस अकादमी के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से बड़ा हादसा हो गया। कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरे पानी में डूबने से 2 छात्रा और एक छात्र की मौत हो गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की कई टीमें मौके पर पहुंच गईं। दरअसल, जांच में पता चला है कि बेसमेंट में लाइब्रेरी थी। लाइब्रेरी में आमतौर पर 30 से 35 छात्र होते थे। अचानक बेसमेंट में तेजी से पानी भरने लगा। छात्र बेसमेंट में लगी बेंचों पर खड़े हो गए। पानी के दबाव से बेसमेंट में लगे कांच फूटने लगे। वहीं मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने और छात्रों के फंसे होने की घटना पर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए घटना को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है। राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने के की खबर है। उन्होंने आगे लिखा कि दिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है। दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहाँ पर हैं। मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं। ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार है, उसको बक्शा नहीं जाएगा।
#WATCH | Old Rajender Nagar incident | Delhi: A group of students staged a protest against the MCD outside the place where the basement of a coaching class was filled with water claiming the lives of three students pic.twitter.com/Siyk5C2nDP
— ANI (@ANI) July 27, 2024
वहीं इस घटना से छात्रों के अंदर काफी गुस्सा है। जिसको लेकर छात्रों के एक समूह ने उस जगह के बाहर एमसीडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जहां एक कोचिंग क्लास के बेसमेंट में पानी भर गया था। साथ ही 2 छात्रा और एक छात्र की जान चली गई थी।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंत्री आतिशी के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश पर कहा कि अरविंद केजरीवाल, आतिशी और उनकी सरकार के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए। दिल्ली नगर निगम के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए। इस बात की जांच होनी चाहिए कि नाले की सफाई क्यों नहीं हुई। क्या वे इसकी जांच का आदेश देंगे? वहीं भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि ये बच्चे यहां अपना भविष्य बनाने आए थे। लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल और विधायक दुर्गेश पाठक की सरकार ने स्थानीय लोगों की एक भी गुहार नहीं सुनी। लोग पिछले एक हफ्ते से दुर्गेश पाठक से ड्रेनेज सिस्टम साफ करवाने की मांग कर रहे थे। सड़क पर अभी भी 2.5 फीट पानी भरा हुआ है। अरविंद केजरीवाल और दुर्गेश पाठक मौतों के लिए जिम्मेदार हैं।
सूर्या-ऋषभ के बाद रियान पराग की फिरकी में फंसे श्रीलंकाई शेर, जीत के साथ भारत का ‘गंभीर’ युग शुरू
#WATCH | Delhi: On the Old Rajender Nagar incident, DCP Central M Harshavardhan says, “… The bodies have been sent to the hospital for further legal action. Rescue operations are still underway. The water is being pumped out. There is still about 7 feet of water in the… pic.twitter.com/37un19ApIJ
— ANI (@ANI) July 27, 2024
ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने कहा कि शवों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। बचाव कार्य अभी भी जारी है। पानी को पंप करके बाहर निकाला जा रहा है। बेसमेंट में अभी भी लगभग 7 फीट पानी है। मैं छात्र समुदाय से अनुरोध करता हूं कि वे यहां न आएं और बचाव सेवाओं में बाधा न डालें। हम उनका दर्द साझा करते हैं लेकिन यहां मौके पर आना समाधान नहीं है। इससे बचाव सेवाओं में बाधा आएगी।
UP उपचुनाव में चंद्रशेखर आजाद ने मारी एंट्री, भीम आर्मी चीफ के इस फैसले से टेंशन में भाजपा-सपा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.