India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Earthquake: देश की राजधानी दिल्ली में रविवार, 5 मई को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पश्चिमी दिल्ली रहा। हालांकि इसकी तीव्रता बेहद कम होने के कारण बेहद कम लोग इसे महसूस कर सके। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2 मापी गई। गनीमत रही कि भूकंप बेहद कम तीव्रता का था, जिसके कारण किसी तरह के नुकसान की आशंका नहीं है।
भूकंप रविवार शाम 4:19 बजे आया। इसका केंद्र पश्चिमी दिल्ली में जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई में था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता महज 2 रही। इस कारण ज्यादातर लोग भूकंप को महसूस नहीं कर सके। रिक्टर पैमाने पर 3 से कम तीव्रता वाले भूकंप सामान्य तौर पर महसूस नहीं किए जाते हैं। न ही इससे किसी तरह का नुकसान होता है। भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील दिल्ली में पिछले एक साल में बार-बार हल्के और मध्यम तीव्रता के भूकंप आते रहे हैं।
इससे पहले 11 जनवरी को दिल्ली में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे। अफगानिस्तान में आए 6.1 तीव्रता के भूकंप से दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य हिल गए थे। दिल्ली की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि भूकंप के झटके पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नेपाल और चीन जैसे देशों में भी महसूस किए जाते हैं।
वैज्ञानिक हर तरह की आपदा का समय रहते पता लगा लेते हैं, लेकिन भूकंप की अभी सटीक भविष्यवाणी नहीं की जा सकती। ऐसे में सतर्क रहकर और धरती हिलने पर तुरंत बचाव के उपाय करके ही आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। वैज्ञानिक घरों और इमारतों में भूकंपरोधी तकनीक अपनाने की सलाह देते हैं, इसलिए धरती हिलने पर तुरंत घर से बाहर खुले मैदान में जाने को कहा जाता है। अगर बाहर जाना संभव न हो तो बिस्तर या टेबल आदि के नीचे छिपकर खुद को बचा सकते हैं। भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है। कभी भी घबराएं नहीं और स्थिति को भांपकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा का इंतजाम करें।
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…