Delhi Fire News: दिल्ली के बदरपुर इलाके से भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि बदरपुर के मोलरबंद में सोमवार देर रात एक 2 मंजिला इमारत में आग लग गई। आग लगने के कुछ ही देर बाद इमारत गिरना शुरू हो गई और देखते ही देखते पूरी तरह से ढह गई। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है।

दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची

बता दें आग की लपटों इतनी तेज थी कि इस पर काबू पाने के लिए दमकल की 18 गाड़ियों को भेजा गया था। हालांकि आग किस वजह से लगी है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। इसके अलावा आग में किसी तरह के जानमाल के नुकसान को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

दिल्ली फायर सर्विस के एडीपी राजेश शुक्ला ने बताया कि दमकल विभाग की 18 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुईं थीं। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होनें कहा आग की वजह से दो मंजिला इमारत ढह गई है। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। फायर सर्विस की टीम कूलिंग का काम कर रही है।

ये भी पढ़ें: देश में फिर बदलेगा मौसम, दिल्ली और राजस्थान में बारिश के आसार