India News (इंडिया न्यूज़), Delhi liquor Case: आम आदमी पार्टी लगातार सियासत की बुलंदियों को छू रही है लेकिन कामयाबी के साथ-साथआम आदमी पार्टी लगातार मुश्किलों में फंस जा रही है। दिल्ली में शराब घोटाले मामले में पहले मनीष सिसोदिया जेल गए अब संजय सिंह शिकंजे में हैं।

  • 5 दिन की ‘ED-परीक्षा’
  • सिसोदिया के बाद संजय AAP का क्या होगा ?
  • 5 दिन तक ED के ‘चक्रव्यूह’ में संजय सिंह
  • मुश्किलों और सवालों में’कट्टर ईमानदार पार्टी’

10 अक्टूबर तक ईडी को रिमांड मिल चुकी है। तो मनीष सिसोदिया की जमानत पर देश की सबसे बड़ी अदालत में आज सुनवाई टल गई।अब 12 अक्टूबर को सुनवाई होगी।ऐसे में सवाल ये है कि जो पार्टी कट्टर ईमानदारी का टैग लगाकार सियासत करने आई उसके नेताओं पर एक्शन क्यों और सवाल ये भी है कि अगर चुनावी मौसम में विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई होगी,तो सवाल क्यों ?

क्या चुनावी मौसम में केंद्रीय जांच एजेंसियों को एक्शन से दूर रहना चाहिए ? इसको लेकर इंडिया न्यूज़ ने अपने प्राइम टाइम शो आंकड़े हमारे, फैसला आपके में छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल को देखते हुए एक सर्वे कराया है, सर्वे में लोगों से 4 सवाल पूछे गए। सवालों और उनके जवाबों को आप यहां तस्वीरों में देख सकते हैं।

  • सवाल- भ्रष्टाचार पर एक्शन से इंडिया गठबंधन में किसको सबसे ज्यादा डर है ?
  • जवाब-

 

  • सवाल- क्या केंद्र सरकार विपक्षी पार्टियों खिलाफ ED-CBI का दुरुपयोग कर रही है?
  • जवाब-

  • सवाल- दिल्ली में शराब घोटाले का सबसे बड़ा गुनहगार आपकी राय में कौन है?
  • जवाब-

  • सवाल- संजय सिंह को ईडी ने शराब घोटाला में गिरफ्तार कर लिया, आपकी राय
  • जवाब-

आंकड़े हमारे, फैसला आपके में हम आपसे जुड़े हर मुद्दे को आंकड़ों के जरिए रखने की कोशिश करते हैं। आप भी कोई राय देना चाहते हैं तो रोजाना रात 9 बजे इंडिया न्यूज़ पर आंकड़े हमारे, फैसला आपका देखिए और अपनी राय हमें नीचे लिखे ई-मेल (email- rakeshshanu@gmail.com) पर भेजिए।

Also Read: