ADVERTISEMENT
होम / देश / Delhi Metro:दिल्ली मेट्रो में आंटी और कपल के बीच बहस, कहा – जो करना है घर में करो यहां नहीं.. थोड़ी शर्म आनी चाहिए

Delhi Metro:दिल्ली मेट्रो में आंटी और कपल के बीच बहस, कहा – जो करना है घर में करो यहां नहीं.. थोड़ी शर्म आनी चाहिए

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : June 28, 2023, 2:22 pm IST
ADVERTISEMENT
Delhi Metro:दिल्ली मेट्रो में आंटी और कपल के बीच बहस, कहा – जो करना है घर में करो यहां नहीं.. थोड़ी शर्म आनी चाहिए

Couple Fight With Aunties In Delhi Metro

India News (इंडिया न्यूज़), Couple Fight With Aunties In Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ते जी से वायरल हो रहा है। बता दें जो वीडियो वायरल हो रही है उसमे एक कपल को दो महिलाओं के साथ बहस करते हुए देखा जा सकता है। दरअसल आंटी को मेट्रो के अंदर कपल के खड़े होने का अंदाज पसंद नहीं आया, तो उन्होंने टोक दिया। फिर क्या था। कपल बहसा बहसी पर उतारू हो गया। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो वायरल हो गया है।

क्या है पूरा मामला ?

वायरल हुई क्लिप में ये साफ देखा  जा सकता है कि आंटी मेट्रो में मौजूद एक कपल की हरकतों से नााराज हो जाती हैं। इसके बाद कपल से बहस करने लगती है। आंटी कहती है- जो करना है घर में करो यहां नहीं। थोड़ी शर्म आनी चाहिए। इस पर लड़का कहता है, खड़े होकर बात करना गलत है क्या और शर्म किस बात की। इसके बाद बात इतनी बढ़ जाती है कि कपल और आंटियों के बीच तीखी बहसबाजी शुरू हो जाती है। कपल कहता है- आपको बोलने का कोई हक नहीं। अपने काम से मतलब रखिए।

तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

बता दें इस वीडियो को  ट्विटर पर @gharkekalesh हैंडल से शेयर किया गया है। यूजर ने कैप्शन में लिखा है, मेट्रो के भीतर एक कपल के खड़े होने का तरीका आंटी को पसंद नहीं आया। बता दें ये वीडियो शेयर किए जाने के बाद से ही तेजी से वायरल हो रही है। 26 जून को शेयर हुई वीडियो क्लिप पर अब तक 7.5 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं, जबकि लोगों ने जमकर कमेंट भी किया है।

ये भी  पढ़ें – Uniform Civil Code: जानें UCC के बारे में सबकुछ.. क्या है ये कानून..इसके लागू होने से क्या बदलेगा? 

Tags:

DelhiDelhi Metrodelhi metro viral videometro viral videoTrending Latest Newstrending Newstrending News in Hindiट्रेंडिंग न्यूजदिल्ली मेट्रोहिंदी समाचार

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT