India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में रील बनाना और उसका वायरल हो जाना इन दिनों आम बात हो गई है। हाल ही में दो लड़कियों को कोच के अंदर होली खेलते हुए वीडियो काफी वायरल है। अब इस वीडियो पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने चिंता जाहिर करते हुए कहा फुटेज की जांच की जा रही है।
डीएमआरसी ने अभी संभावना व्यक्त की है कि इस वीडियो में डीप फेक का इस्तेमाल किया गया है। डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, “प्रथम दृष्टया, मेट्रो के अंदर इस वीडियो की शूटिंग की प्रामाणिकता भी संदिग्ध लगती है क्योंकि इस सामग्री को बनाने के लिए डीप फेक तकनीक का इस्तेमाल किया गया होगा।”
डीएमआरसी ने कहा, कई यात्री जागरूकता अभियानों के माध्यम से हमने यात्रियों के बीच जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की है और उनसे अनुरोध किया है कि वे रील न बनाएं या ऐसी किसी गतिविधि में शामिल न हों जिससे यात्रियों को असुविधा हो। हम यात्रियों से भी अनुरोध करते हैं कि जैसे ही वे ऐसी शूटिंग देखते हैं तो तुरंत हमें सूचित करें।
वायरल हो रहे वीडियो में, दो महिलाएं मेट्रो कोच के अंदर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं और एक-दूसरे के गालों पर गुलाल लगा रही हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक हिंदी फिल्म का गाना बज रहा है। हालांकि, वीडियो की प्रामाणिकता की जांच की जा रही है।
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सार्वजनिक प्लेस पर अनुचित आचरण को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। और कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने टिप्पणी की, “मैं इस वीडियो को देखकर ही शर्मिंदा हूं! बैकग्राउंड में बैठे लोगों की कल्पना करें।”
Rajnath Singh: रक्षा मंत्री ने देश की सेना के साथ मनाई होली, लद्दाख को बताया शौर्य की राजधानी
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा क्षेत्र में शनिवार को एक…
Saptahik Rashifal: दिसंबर के आखिरी सप्ताह में शश राजयोग का असर देखने को मिलने वाला…
India News (इंडिया न्यूज)MAHAKUMBH 2025: तीर्थराज प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ-2025…
India News (इंडिया न्यूज), Shimla: शनिवार की सुबह शिमला के कृष्णा नगर में एक भयावह…
PM Modi Kuwait Visit: अरब देश कई वजहों से भारत को महत्व देते हैं। यही…
India News (इंडिया न्यूज)MAHAKUMBH 2025: योगी सरकार के निर्देश पर 10 जनवरी से 24 फरवरी…