Live
Search
Home > देश > दिल्ली-NCR में घना कोहरा, विजिबिलिटी लगभग ज़ीरो, AQI 450 के पार

दिल्ली-NCR में घना कोहरा, विजिबिलिटी लगभग ज़ीरो, AQI 450 के पार

Delhi Air Pollution: इंडिया मेटियोरोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, और लोगों से सावधान रहने को कहा है। IMD ने कहा कि रात का टेम्परेचर गिरकर 8.2 डिग्री सेल्सियस हो गया है।

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: December 15, 2025 07:31:59 IST

Delhi Air Pollution: दिल्ली में सोमवार को घना कोहरा छाया रहा, जिससे विज़िबिलिटी तेज़ी से घटकर लगभग ज़ीरो हो गई और पूरे शहर में सुबह-सुबह ट्रैफ़िक धीमा हो गया. इंडिया मेटियोरोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, और लोगों से सावधान रहने को कहा है. IMD ने कहा कि रात का टेम्परेचर गिरकर 8.2 डिग्री सेल्सियस हो गया.

स्थिति और खराब

मौसम ने पहले से ही खराब एयर क्वालिटी की स्थिति को और खराब कर दिया. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 456 के लेवल को पार करते हुए “सीवियर प्लस” कैटेगरी में चला गया. अशोक विहार में सोमवार सुबह AQI 500 रिकॉर्ड किया गया.

उठाए गए सुरक्षा कदम

प्रदूषण में और बढ़ोतरी को रोकने और लोगों की सेहत की सुरक्षा के लिए कदम उठाए गए हैं. स्टेज IV एक्शन प्लान के तहत, दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पूरी तरह से रोक दी गई है, सिवाय उन ट्रकों के जो ज़रूरी सामान ले जा रहे हैं या ज़रूरी सर्विस दे रहे हैं. हालांकि, LNG, CNG, बिजली या BS-VI डीज़ल से चलने वाले ट्रकों को शहर में आने की इजाज़त है.

धुंध की वजह से हो रही है परेशानी

धुंध की वजह से सड़कों पर गाड़ियां धीरे-धीरे चल रही हैं. दिल्ली के कई इलाकों में धुंध की वजह से विज़िबिलिटी कम हो गई, जिससे गाड़ियां सड़कों पर धीरे-धीरे चल रही हैं. सुबह 6 बजे बाराखंभा रोड और पंडित पंत मार्ग पर AQI 474 और 417 रिकॉर्ड किया गया. कोहरे की वजह से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लोग हेडलाइट जलाकर धीरे-धीरे गाड़ी चलाते दिखे.

401-500 के बीच का AQI माना जाता है गंभीर

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, 0-50 के बीच एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.

सेहत के लिए बहुत खतरनाक

इनमें से हर कैटेगरी प्रदूषण के लेवल और उससे जुड़े सेहत के खतरों को दिखाती है. उदाहरण के लिए, ‘गंभीर’ कैटेगरी का AQI सेहतमंद लोगों के लिए भी खतरनाक है, और लोगों को बाहर जाने या खुले में एक्सरसाइज करने से बचना चाहिए.

MORE NEWS

 

Home > देश > दिल्ली-NCR में घना कोहरा, विजिबिलिटी लगभग ज़ीरो, AQI 450 के पार

Archives

More News