Delhi-NCR Weather News Update: उत्तर-भारत में कड़ाके की ठंड की अहसास होने लगा है. मौसम विभाग ने भी ठंड को लेकर चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब-हरियाणा सभी राज्यों में शीत लहर का अलर्ट जारी कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, 20-21 नवंबर के बाद शीत लहर का नया दौर शुरु हो जाएगा. जिसके कारण ठंड काफी ज्यादा बढ़ जाएगी. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज से ही कोहरे की चादर देखने को मिल रही है.
दिल्ली-एनसीआर में आज का तापमान
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को मौसम साफ रहने की संभावना है. सुबह के समय कुछ जगहों पर हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा. वायु प्रदूषण बढ़ने के कारण कई इलाकों में धुंध की मोटी चादर भी छाई रही. मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. कल शहर में मौसम साफ रहा. बुधवार को अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
खतरनाक स्तर पर पहुंचा दिल्ली-NCR का AQI
दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट और ठंड बढ़ने के आसार हैं. सर्द हवाएं ठिठुरन बढ़ाएंगी. अगले 2 से 3 दिनों में तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. सुबह के समय कोहरा भी छाया रह सकता है, जिससे लोगों को जल्दी बाहर निकलने में असुविधा हो सकती है. इस समय राजधानीवासी बढ़ते प्रदूषण स्तर से परेशान हैं. वायु गुणवत्ता लगातार बिगड़ रही है. आज सुबह एक बार फिर दिल्ली का AQI गंभीर श्रेणी में पहुंच गया.
दिल्ली-NCR का तापमान
- दिल्ली-14 डिग्री
- नोएडा-14 डिग्री
- गुरुग्राम-13 डिग्री
- गाजियाबाद-13 डिग्री
दिल्ली एनसीआर में एयर पॉल्यूशन
दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर गंभीर स्तर को पार करता हुआ नजर आ रहा है. 20 नवंबर को राजधानी का AQI 535 के करीब दर्ज किया गया है. यह दिल्लीवालों के लिए काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है. हवा इतनी ज्यादा खराब हो चुकी है कि लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. ये स्थिति तब है जब दिल्ली में GRAP-4 लागू कर दिया गया है. इसके बावजूद हवा में किसी तरह का कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है.
स्मॉग बढ़ा रहा लोगों की परेशानियां
दिल्ली-एनसीआर में सुबह और शाम के समय के हालात काफी ज्यादा बिगड़ चुके हैं. कम तापमान और एयर पॉल्यूशन से लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं. विजिबिलिटी भी काफी ज्यादा कम हो गई है. ऐसे में सड़कों पर सफर करना थोड़ा मुश्किल हो चुका है.