India News (इंडिया न्यूज़), Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली से त्योंहारों को लेकर घर जाने वालों की भीड़ उमड़ चुकी है। वहीं धनतेरस के दिन नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर पूरे दिन यात्रियों की भीड़ जुटी रही। दिल्ली से प्रत्येक रूट को जाने वाली ट्रेनों में भीड़ हो रही है लेकिन छठ पूजा को लेकर पूर्व दिशा की तरफ जाने वाली ट्रेनों का बुरा हाल है। आरक्षित कोच भी जनरल कोच से बुरे हाल में यात्रियों से खचाखच भरा हुआ था।
बता दें, आनंद विहार-कौशांबी में दिल्ली-यूपी सीमा पर आनंद विहार रेलवे स्टेशन और अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के पास लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है।
बता दें कि पिछले कई दिनों से राजधानी के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं साथ ही स्काउट एंड गाइड की भी सहायता ली जी रही है। बता दें कि प्लेटफार्म पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की तरफ अस्थायी प्रतीक्षालय भी बनाया गया है। वहीं, आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर भी अस्थायी प्रतीक्षालय की व्यवस्था की गई है। यात्रियों की विशेष सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे दवारा प्रस्थान समय से आधा घंटा पहले ट्रेन प्लेटफार्म पर लगाई जाती है।
वहीं, यात्रियों को ट्रेन की समय से कुछ पहले प्लेटफार्म पर आने की अनुमति दी जाती है। हरेक ट्रेन की जनरल कोच को लॉक कर प्लेटफार्म लाया जाता है और यात्रियों को आरपीएफ के जवान पंक्ति में खड़ा कर रहे हैं, लेकिन वास्तबिकता में ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचते ही उनकी यह कोशिश बेकार हो जाती है। यात्री किसी भी तरह से ट्रेन में चढ़ने के लिए उतालवे रहते हैं।
वहीं सूरत रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण भगदड़ की स्थिति बन गई। एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
हालांकि, शनिवार को स्टेशनों पर भीड़ और बढ़ने की संभावना है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली से अलग-अलग जगहों के लिए फेस्टिवल स्पेशन ट्रेनें चलाकर पांच लाख से ज्यादा अतिरिक्त सीट उपलब्ध कराई गई है। पूरे देश में त्योंहारों पर 17 सौ विशेष ट्रेनें चलाकर 26 लाख के करीब अतिरिक्त सीट की व्यवस्था की गई है।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज), CM Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव औद्योगिक विकास को…
Piles Home Remedies: बवासीर एक ऐसी समस्या है जिससे देश और दुनिया में लाखों लोग…
Nepal Economic Crisis: चीन हमेशा भारत के खिलाफ कोई न कोई चाल चलते रहता है।…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Hinsa: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के प्रशासन ने एक…
Braham Muhurat: नातन धर्म में ब्रह्म मुहूर्त का समय बहुत खास माना जाता है। ब्रह्म…
India News (इंडिया न्यूज), Grape 4 Rules: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर में…