Delhi News: दिल्ली सरकार ने हटाई ये पाबंदियां, कुछ चीजो पर रोक अभी भी जारी

दिल्ली में प्रदूषण कम होते ही GRAP-4 की सख्त पाबंदियों को हटा लिया गया है, जिसके चलते आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। इसके साथ ही आज दिल्ली में स्कूलों को फिर से खोलने को लेकर भी फैसला लिया गया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बैठक कर तय किया कि प्रदूषण घटने के चलते 9 नवंबर से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जाएंगे। आइए जानते हैं कि राजधानी में आज से कौन सी पाबंदियां हटाई गई हैं और कौन सी लागू रहेंगी।

कौन-कौन सी पाबंदियां हट गई है?

दिल्ली में ट्रकों की एंट्री अब दूबारा शुरु हो गई है, जिसके अंतर्गत दिल्ली के अंदर चलने वाले सभी मध्यम और बड़े माल वाहन ट्रकों पर लगी पाबंदी को हटा लिया गया है। वहीं दिल्ली और उससे सटे शहरों में बीएस-6 के अलावा डीजल गाड़ियों पर लगी रोक वापस ले ली गई है।और जो इंडस्ट्री स्वच्छ ईधन पर नहीं चल रही हैं, उन पर लगी पाबंदी को भी वापस ले लिया गया है। वहीं अब पब्लिक प्रोजेक्ट जैसे सड़क, हाइवे, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, पावर ट्रांसमिशन, पाइपलाइंस डालने आदि के निर्माण पर पहले की तरह काम शुरू हो जाएगा, दिल्ली में  9 नवंबर से सभी स्कूल भी खुल जाएंगे।

इन चीजों पर रोक अभी भी जारी

सरकारी, पब्लिक प्रोजेक्ट और जरूरी सुविधाओं से जुड़े निर्माण कार्य के अलावा बाकी सब निर्माण कार्य पर रोक जारी रहेगी। वहीं जिन इंडस्ट्रियल एरिया में पीएनजी की सप्लाई है, वहां स्वच्छ ईंधन के अलावा दूसरी इंडस्ट्री नहीं चला जा सकेगीं। जिन इंडस्ट्रियल एरिया में पीएनजी सप्लाई नहीं हैं, वहां हफ्ते में 5 दिन उद्योग चल सकेंगे। वहीं ईंट भट्ठे, हॉट मिक्स प्लांट जो अप्रूव्ड फ्यूल पर नहीं चल रहे हैं वह बंद रहेंगे साथ ही स्टोन क्रशर जोन और माइनिंग से जुड़ी गतिविधियां बंद रहेंगी। राज्य सरकारें यदि चाहे तो दिल्ली-NCR में बीएस-3 और बीएस-4 की डीजल गाड़ियों को बंद कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें- Winter Food: विंटर में फाइबर रिच फूड खाने से शरीर को होते हैं ये फायदे, आइए जाने इनके बारे में

Divya Gautam

Share
Published by
Divya Gautam

Recent Posts

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

16 minutes ago

‘टेररिज्म, ड्रग्स और साइबर क्राइम…,’ PM मोदी ने गुयाना की संसद को किया संबोधित, दूसरे विश्वयुद्ध को लेकर खोला गहरा राज!

PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…

45 minutes ago