इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, Delhi News Update: कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन घंटे की पूछताछ के बाद लंच ब्रेक में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय से बाहर निकले हैं। नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी उनसे पूछताछ कर रही है और आज पूछताछ का तीसरा दिन है। सुबह राहुल कार से ईडी दफ्तर पहुंचे थे। उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं। लंच ब्रेक के बाद राहुल फिर ईडी कार्यालय जाएंगे।
पुलिस ने कांग्रेस कार्यालय में घुसने के आरोपों को नकारा
कांग्रेस के उन आरोपों को दिल्ली पुलिस ने इस बीच खारिज कर दिया जिसमें कहा जा रहौ कि पुलिस एआईसीसी के दफ्तर में घुस गई थी और लाठीचार्ज किया। विशेष पुलिस आयुक्त एसपी हुड्डा ने कहा, कई लोगों ने एआईसीसी दफ्तर के पास पुलिस पर बैरिकेड फेंके शादय हाथापाई हुई हो, पर पुलिस एआईसीसी के दफ्तर में अंदर नहीं गई और न ही किसी तरह का लाठी चार्ज। उन्होंने कहा, पुलिस कोई बल प्रयोग नहीं कर रही है।
कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश कामयाब नहीं होने देंगे : भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी से पूछताछ करना गलत है। यह कांग्रेस नेतृत्व को बदनाम करने की साजिश है जिसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। बघेल ने कहा, ये कैसा लोकतंत्र है? वर्कर अपनी पार्टी के कार्यालय में नहीं जा सकते और न ही वे नेता वकरों से मिल सकते हैं। पूरे देश में जो आज स्थिति है, वैसी कभी नहीं हुई।
ये भी पढ़े : आखिर क्या है ईडी जिसमें कई कांग्रेसी नेता घेरे में हैं, जानिए
पुलिस का रहा कड़ा पहरा, ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
कांगे्रस नेता व कार्यकर्ताओं के उग्र होते प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस का सख्त बंदोबस्त रहा। कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू सहित पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता प्रदर्शन की इजाजत न मिलने पर ईडी दफ्तर के बाहर ही धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन में शामिल कई कांग्रेसी बोले केंद्र सरकार को माफी मांगनी चाहिए।
ये भी पढ़ें : राहुल से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने की प्रेस कांफ्रेंस
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube