इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
मशहूर पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला की हत्या मामले में पंजाब ही नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस भी एक्टिव है। दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर काला जठेड़ी और गैंगस्टर काला राणा को हिरासत में लिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दोनों गैंगस्टरों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि कल रात से ही लगातार पूछताछ चल रही है। पूछताछ में उक्त दोनों गैंगस्टरों ने कई राज उगले हैं। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही पंजाब पुलिस की टीम स्पेशल सेल के दफ्तर आने वाली है।
पंजाब पुलिस ने भी 6 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी पटियाला से एंटी गेंगस्टर टास्क फोर्स द्वारा की गई है। सिद्दू मूसेवाला की हत्या में मामले में एसआईटी की जांच तेज गति से चल रही है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी को बरामद कर लिया है। बोलेरो गाड़ी का मिलना पुलिस के लिए अहम माना जा रहा है। इस बोलेरो गाड़ी से कई हैरान करने वाली चीजें मिली है।
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद विपक्षी दलों ने आप को ठहराया जिम्मेदार, कहा-सुरक्षा में की थी कटौती
फिलहाल बताया गया है कि हत्या में जिस बोलेरो गाड़ी का इस्तेमाल किया गया, उसके अंदर पुलिस को एक नहीं बल्कि कई अलग-अलग नंबरों की फर्जी प्लेटें मिली है। इनमें से एक रजिस्ट्रेशन नंबर फिरोजपुर का भी है।
इन नंबर प्लेटों को लेकर पुलिस सकते में है और बड़े पैमाने पर इन नंबर प्लेटों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। इस बोलेरो गाड़ी में से एक फिरोजपुर की नंबर प्लेट नंबर पीबी- 05 एपी -6114 बरामद हुई है,जबकि हत्या के दौरान इस गाड़ी पर दिल्ली का रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल- 10सीटी -0196 लगा हुआ था।
युवाओं की आवाज सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद न केवल पंजाब बल्कि देश से लेकर विदेशों में भी मौजूद फैंस में मायूसी हैं। आज सिद्धू मूसेवाला की मंगेतर भी पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शनों के लिए पहुंची। आंखों में आंसू लिए वह बिना किसी से बात किए निकल गई। हालांकि इस दौरान जब पत्रकारों ने उनके साथ बातचीत करने की कोशिश की तो वह मीडिया के सामने बिना कुछ बयां किए ही चली गई।
बता दें कि सिद्धू की हत्या के विरोध में मानसा शहर में दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी है और प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट किया है। लोगों का कहना है कि इस सरकार में लोग सुरक्षित नहीं हैं, यदि इतने मशहूर गायक और राजनीतिक नेता का दिन दिहाड़े सरेआम गोलियां मार कर हत्या हो सकती है तो आम व्यक्ति कैसे सुरक्षित रहेगा।
ये भी पढ़ें : रंग बिरंगियां यादा छोड़ कर, बिलखतीं फरियादां छोड़ कर, गीतों में आवाजें छोड़ कर, छोड़ कर दुनियादारी पक्षी उड़ गए हैं
ये भी पढ़ें : रूसी AN-94 से हुआ सिद्धू मूसेवाला पर हमला, पंजाब गैंगवार में पहली बार हुआ इसका इस्तेमाल
ये भी पढ़ें : मानसा में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, 2 साथी घायल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधेपुरा में सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क…
ट्रंप ने कहा, "मैं सभी सरकारी सेंसरशिप को तुरंत रोकने और अमेरिका में अभिव्यक्ति की…
इस दौरान पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बहुत…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: अलवर स्थित केंद्रीय जेल से एक हैरान कर देने…
ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा,बाइडेन के शासन में अपराधियों को पनाह मिली। वह सीमाओं…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले के चेचट इलाके में एक…