होम / देश / Delhi Police Recruitment: दिल्ली पुलिस में बंपर भर्ती, इन पदों के लिए कर सकेंगे आवेदन

Delhi Police Recruitment: दिल्ली पुलिस में बंपर भर्ती, इन पदों के लिए कर सकेंगे आवेदन

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : October 26, 2023, 1:18 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Delhi Police Recruitment: दिल्ली पुलिस में बंपर भर्ती, इन पदों के लिए कर सकेंगे आवेदन

India News (इंडिया न्यूज),  Delhi Police Recruitment: दिल्ली पुलिस में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। राज निवास द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल के कम से कम 13,013 खाली पदों पर जुलाई, 2024 तक भर्ती की जाएगी। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना ने दिल्ली पुलिस में जुलाई 2024 तक के 13,013 भर्तियों को लेकर इजाजत दे दी है। जारी बयान में कहा गया है कि इन 13,013 पदों में से 3,521 पद भर्ती के अंतिम चरण में हैं। वहीं इस साल दिसंबर तक भरे जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

भर्ती विवरण-

हेड कांस्टेबल- 559 पुरुष + 276 महिलाएं = कुल 835
कांस्टेबल ड्राइवर- 1411 पुरुष
हेड कांस्टेबल (एडब्ल्यूओ/टीपीओ)- 573 पुरुष + 284 महिला = कुल 857

इतने पदों पर होगी भर्ती  

बता दें कि इसके अलावा विभिन्न रैंकों में जैसे फोटोग्राफर, ड्राफ्ट्समैन, स्टोर क्लर्क, फिटर, मास्ट लास्कर, एमटी हेल्पर, एमटी स्टोरमैन, स्टेटिशिएन, असिस्टेंट और रेडियो टेक्निशियन में कम से कम 418 पदों को भरा जाएगा। जारी बयान के मुताबिक, मल्टी-टास्किंग स्टाफ के 840 पदों को भी भरा जाएगा।

भर्ति प्रक्रिया

इन खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदकों को लिखित परीक्षा, पीई और एमटी के साथ टाइपिंग परीक्षण कराया जाएगा। वहीं इस साल दिसंबर से जुलाई 2024 तक सभी पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें दिसंबर तक तकरीबन 3521 पदों पर भर्ती होगी। बाकी का शेड्यूल भी जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़े- 

Tags:

Delhi Latest Newsdelhi newsDelhi Policelatest jobs newsLieutenant GovernorVK Saxenaउपराज्यपालउपराज्यपाल वीके सक्सेनादिल्ली एलजीदिल्ली पुलिसवीके सक्सेना

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT