India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली सोमवार में हुई जबरदस्त बारीश का असर दिल्ली और एनसीआर की हवाओं पर भी पड़ा। अक्टूबर में पहली बार राजधानी का वायु प्रदूषण (AQI) 89 दर्ज किया गया है। बता दें कि इससे पहले राजधानी और आसपास के इलाकों में AQI में भारी बढ़ोतरी देखी गई थी। बीते दिनों दिल्ली के कुछ इलाकों का AQI 400 से पार पहुंच गया था।
सोमवार के स्कोर में सुबह 118 से गिरावट देखी गई है। लंबे समय बाद लोगों ने साफ हवा में सांस ली है। इसके अतिरिक्त, 18 क्षेत्रीय देशों में हवा के रिकॉर्ड भी दर्ज किए गए हैं।
ग्रेटर नोएडा में सबसे ज्यादा प्रदूषण दर्ज किया गया है। इन्हें डिजिटल केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी किया गया है। फरीदाबाद से केवल 34 AQ दर्ज किए गए हैं। ग्रेटर नोएडा में सबसे ज्यादा AQ 108 नोट किया गया है। दिल्ली में 89, गुड़गांव में 104 और गाजियाबाद में 61 AQ नोट किया गया है।
यह भी पढ़ेंः- Israel Hamas War: इजरायल-हमास के बीच बढ़ा तनाव, इस दौरान इजरायल दौरे पर रवाना हुए जो बाइडन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.