India News (इंडिया न्यूज़), Delhi President Rule: खतरे की खाई में गिरती ही जा रही है आम आदमी पार्टी। 21 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल को ईडी ने हिरासत में ले लिया था जिसके बाद से दिल्ली सरकार के सामने एक के बाद एक चुनौतियां आती जा रही है। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना और दिल्ली की चुनी हुई सरकार के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है, सोमवार को एलजी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर शिकायत कर दी था, उन्होंने शिकायत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के मंत्री बुलाने पर भी बैठक में नहीं आते हैं। एलजी ने सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत और आतिशी का नाम इसमें शामिल किया।
आप के नेताओं ने भी उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि ‘हिम्मत है तो दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगा कर दिखाएं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही, दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगने की अटकलें तेज हैं, एलजी की ताजा चिट्ठी के बाद AAP की घबराहट और ज्यादा बढ़ गई है। आइए आपको इश खबर में बताते हैं कि क्या दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लग सकता है?
एलजी की चिट्ठी के जवाब में दिल्ली सरकार ने कहा कि वे बहाने बना रहे हैं, एक बयान में दिल्ली सरकार ने कहा, कि ‘चुनी हुई सरकार ने उन अधिकारियों के कार्यों की बार-बार शीघ्र जांच की मांग की है जो दिल्ली के नागरिकों के हितों के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं, लेकिन एलजी ऑफिस से केवल तुच्छ बहाने ही मिले हैं।
Padma Shri Awardee दामोदरन कर रहे इस अनोखे अंदाज में चुनाव प्रचार, तस्वीर आई सामने
दिल्ली सरकार और एलजी के बीच टकराव काफी समय से है, पिछले आठ सालों में तीन एलजी रहे, तमाम अदालती आदेश आए लेकिन विवाद नहीं थम पाया। AAP सरकार से टकराव की शुरुआत नजीब जंग के एलजी रहते हुई थी, फिर एलजी बने अनिल बैजल के साथ भी तनाव जारी रहा और अब वीके सक्सेना के एलजी रहते टकराव में और इजाफा ही हुआ है, ये पिछली बार से काफी अधिक स्तर पर पहुंच चुका है।
दिल्ली सरकार और एलजी के बीच टकराव का सबसे बड़ा मुद्दा शक्तियों के विभाजन का है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी गया, एलजी ने ही आबकारी नीति मामले में कथित घोटाले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इसी मामले में आप के मुख्य़ चेहरे केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत AAP के टॉप नेताओं की गिरफ्तारी हुई थी। AAP सरकार ने एलजी पर ‘बीजेपी के हाथों की कठपुतली’ होने के आरोप लगाए हैं। आम आदमी पार्टी का विरोध करने वाले हर एजेंसी और व्यक्ति को आप के नेता बीजेपी की कठपुतली ही बताते हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…